बिहार में अपराधियों का आतंक, दरवाजे पर मुखिया की गोली मारकर हत्या
बिहार के नालंदा में अज्ञात अपराधियों ने आट ग्राम पंचायत के मुखिया व जदयू के नेता मुखिया कारू तांती की गोली मारकर हत्या कर दी।
नालंदा: जिले के बेन थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने आट ग्राम पंचायत के मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक प्रखंड स्तर के जदयू के नेता भी बताए जाते हैं। पुलिस के अनुसार, बाइक सवार अपराधियों ने गुरुवार को बेन प्रखंड के आट पंचायत के वर्तमान मुखिया कारू तांती (72) की गुरुवार को घर से निकलते ही अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार तीनों बदमाश फरार हो गए।
दरवाजे पर मारी गोली
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गोली लगने के बाद मुखिया जमीन पर गिर पड़े। उन्हें तत्काल इलाज के लिए बिहारशरीफ के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही हिलसा डीएसपी-दो गोपाल कृष्ण, परवलपुर और बेन थाने की पुलिस पहुंच गई। बेन के थाना प्रभारी राजू रंजन कुमार ने बताया कि मुखिया घर के दरवाजे से निकल रहे थे तभी अपराधियों ने उन्हें पीछे से गोली मारकर फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि पटना से एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। मृतक प्रखंड स्तर के जदयू नेता भी बताए जा रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
Cyber Attack: साइबर अटैक से 2000 हजार करोड़ का नुकसान, दिल्ली पुलिस ने पेश की चार्जशीट
सास से दुष्कर्म के दोषी की सजा बरकरार, बॉम्बे हाई कोर्ट ने बताया शर्मनाक कृत्य, कहा- जीवन भर कलंक झेलती रहेगी पीड़िता
Doctor Stabbed: मरीज के बेटे ने अस्पताल में डॉक्टर को घोंपा चाकू, चेन्नई के अस्पताल का है मामला
चेन्नई में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को अटेंडेंट ने मारा चाकू, ताबड़तोड़ किए 7 वार
फेमस होने के लिए लॉरेंस बिश्नोई के नाम से सलमान खान को दे दी धमकी, अब मुंबई पुलिस ने कर्नाटक से लिया उठा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited