जिस बीजेपी नेता देवराजे गौड़ा ने उजागर किया था प्रज्वल रेवन्ना की काली करतूत, उनके खिलाफ दर्ज हुआ छेड़छाड़ का मामला

कर्नाटक पुलिस ने बताया कि देवराजे गौड़ा के खिलाफ हासन जिले की 36 वर्षीय एक महिला की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

देवराजे गौड़ा के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज

बीजेपी के जिस नेता देवराजे गौड़ा ने कर्नाटक सेक्स स्कैंडल का पर्दाफाश किया था, उनके खिलाफ अब छेड़छाड़ का मामला दर्ज हो गया है। देवराजे गौड़ा ने जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना की काली करतूत को दुनिया के सामने लाया था।

देवराजे गौड़ा ने गठबंधन से पहले ही बीजेपी को चेताया था

कर्नाटक के हासन से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के नेता जी. देवराजे गौड़ा के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। गौड़ा ने ही जनता दल सेक्युलर के साथ गठबंधन करने से पहले भाजपा नेतृत्व को पत्र लिखकर प्रज्वल रेवन्ना द्वारा कई महिलाओं का कथित यौन शोषण को लेकर आगाह किया था।

End Of Feed