'दिल्ली सुरक्षित नहीं' बताने के चक्कर में झूठ बोल रही हैं स्वाति मालीवाल? मनोज तिवारी का बड़ा दावा

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को एम्स के बाहर नशे में धुत एक कार सवार द्वारा छेड़छाड़ करने और स्वाति मालीवाल को गाड़ी से 10 से 15 मिनट तक घसीटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल यह वीडियो गुरुवार की बीती रात का है। स्वाति मालीवाल ने इस वीडियो को लेकर कहा कि देश की राजधानी में जब एक दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं है तो उस राज्य में आम महिलाएं कैसे सुरक्षित होती होंगी।

दिल्ली में महिला सुरक्षा को लेकर हमेशा से सवाल उठता रहा है। इसी को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष (DCW Chief) स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने गुरुवार रात को एक बड़ा दावा किया था। स्वाति मालीवाल ने दावा किया था कि जब वो दिल्ली में महिला सुरक्षा की जायजा लेने सड़कों पर निकलीं तो उनके साथ गलत करने की कोशिश हुई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

मनोज तिवारी ने क्या कहा

अब स्वाति मालीवाल के दावे और वीडियो पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने बड़ा सवाल खड़ा किया है और पूरे प्रकरण को झूठा कहा है। उन्होंने इस मामले के आरोपी की तस्वीर को एक आप विधायक के साथ भी दिखाया है।

मनोज तिवारी ने कहा- "जब मैं उसके तह में गया तो हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई, आपको ये जानकारी स्तब्ध कर देगी। आप देखिए, ये प्रकाश जारवाल हैं, आप के विधायक, उनके साथ खड़े हैं आरोपी हरिश। हरिश, जारवाल के करीबी है।...ये तो आम आदमी पार्टी के विधायक का साथी है। इसका मतलब ये पूरी घटना एक फर्जी स्टिंग की तरह है।"

स्वाति मालीवाल ने क्या कहा था

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा था- "कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात Inspect कर रही थी। एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा। भगवान ने जान बचाई। यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए।"

स्वाति मालीवाल पर उठाए सवाल

स्वाति मालीवाल से हुई बदसलूकी पर बीजेपी ने साजिश बताया है। बीजेपी ने घटना के वीडियो को लेकर सवाल उठाए है। बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता नेहा शालिनी दुआ ने कहा कि मैंने स्वाति मालीवाल से हुई बदसलूकी और घटना का वीडियो देखा और मुझे उनके लिए दुख हो रहा है। मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूं कि कोई भी महिला या पुरुष सड़क पर कभी भी, कहीं भी पता पूछ सकता है और ऐसा ही मालीवाल ने भी किया। लेकिन इस पूरे वीडियो को देखने के बाद मालीवाल से कुछ सवाल पूछने हैं। यदि आप खिड़की की बाईं ओर आएं, जहां आप आदमी को स्पष्ट रूप से सुन सकते हैं और शराब के गिलास को देख सकते हैं तो अब दाईं ओर जाने और खिड़की के करीब झुक जाने का क्या मतलब था?

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि गुरुवार रात दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने यह जानने के लिए एक स्टिंग ऑपरेशन किया था कि दिल्ली के अंदर महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं। एम्स के बाहर रोड पर स्वाति मालीवाल फुटपाथ पर खड़ी हो गईं। उस दौरान रात को एक बलेनो गाड़ी उनके पास रुकी और उनको छोड़ने के लिए अप्रोच करने लगी। हालांकि स्वाति मालीवाल ने उसके साथ जाने से मना कर दिया, फिर कुछ ही देर बाद वही गाड़ी वापस आई और दुबारा से उनके साथ चलने के लिए कहने लगी। जब मालीवाल ने मना किया, इस दौरान उनका हाथ दरवाजे के पास था, तभी कार ड्राइवर ने कार का शीशा ऊपर किया और तेज रफ्तार में गाड़ी आगे बढ़ा दी। उसी दौरान मालीवाल का हाथ दरवाजे में फंस गया। जिसकी वजह से वो करीब 10 से 15 मीटर तक घिसटती रही। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित गौतम author

पत्रकारिता में चार साल का तजुर्बा। राजनीतिक खबरों की नब्ज पहचानता हूं। कुछ नया करने की हर वक्त कोशिश करता हूं।और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited