'दिल्ली सुरक्षित नहीं' बताने के चक्कर में झूठ बोल रही हैं स्वाति मालीवाल? मनोज तिवारी का बड़ा दावा

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को एम्स के बाहर नशे में धुत एक कार सवार द्वारा छेड़छाड़ करने और स्वाति मालीवाल को गाड़ी से 10 से 15 मिनट तक घसीटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल यह वीडियो गुरुवार की बीती रात का है। स्वाति मालीवाल ने इस वीडियो को लेकर कहा कि देश की राजधानी में जब एक दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं है तो उस राज्य में आम महिलाएं कैसे सुरक्षित होती होंगी।

दिल्ली में महिला सुरक्षा को लेकर हमेशा से सवाल उठता रहा है। इसी को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष (DCW Chief) स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने गुरुवार रात को एक बड़ा दावा किया था। स्वाति मालीवाल ने दावा किया था कि जब वो दिल्ली में महिला सुरक्षा की जायजा लेने सड़कों पर निकलीं तो उनके साथ गलत करने की कोशिश हुई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
संबंधित खबरें
मनोज तिवारी ने क्या कहा
संबंधित खबरें
अब स्वाति मालीवाल के दावे और वीडियो पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने बड़ा सवाल खड़ा किया है और पूरे प्रकरण को झूठा कहा है। उन्होंने इस मामले के आरोपी की तस्वीर को एक आप विधायक के साथ भी दिखाया है।
संबंधित खबरें
End Of Feed