Chandigarh Blast Video: चंडीगढ़ के एक घर में अज्ञात लोगों ने फेंका हैंड ग्रेनेड, जोरदार धमाके से सहमा इलाका

Blast in Chandigarh: बुधवार को चंडीगढ़ में एक संदिग्ध ग्रेनेड विस्फोट हुआ, जो कथित तौर पर एक अनिवासी भारतीय (NRI) के घर के पास हुआ

मुख्य बातें
  1. चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में करीब शाम छह बजे कुछ लोगों ने एक घर में हैंड ग्रेनेड बम फेंका
  2. इस घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया और अफरा तफरी मच गई
  3. 30 सेकंड के सीसीटीवी फुटेज में विस्फोट का क्षण कैद हो गया

Blast in Chandigarh:चंडीगढ़ से 11 सितंबर की शाम को एक बड़ी खबर सामने आई यहां के सेक्टर-10 में करीब शाम छह बजे कुछ लोगों ने एक घर में हैंड ग्रेनेड बम फेंककर हमला किया, जिसके बाद से हड़कंप मच गया और अफरा तफरी मच गई, वहीं घटना की जानकारी परिवार ने पुलिस को दी जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।

चंडीगढ़ पुलिस, केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ, साक्ष्य एकत्र करने और विस्फोटक उपकरण की प्रकृति का निर्धारण करने के लिए घटनास्थल पर पहुँची वहीं मौके पर डीजीपी, आइजी, एसपी और डीएसपी समेत आसपास के थानों की पुलिस भी मौके पर हैं।

पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ने का किया दावा किया है वहीं कुछ अहम जानकारियां भी हाथ लगी हैं, पुलिस की जांच में अब तक हैंड ग्रेनेड की पुष्टि नहीं हुई प्रेशर बम की आशंका जताई जा रही है।

End Of Feed