Karnataka Sex Scandal: अब विदेश में छुपे नहीं रह सकते कर्नाटक सेक्स स्कैंडल के आरोपी सांसद प्रज्वल रेवन्ना! ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी

Karnataka Sex Scandal: केंद्रीय जांच ब्यूरो ने फरार सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है। कर्नाटक के गृह मंत्री परमेश्वर ने कहा कि यौन उत्पीड़न के मामलों का सामना कर रहे प्रज्वल रेवन्ना को भारत वापस लाने के लिए इंटरपोल की मदद ली जा रही है।

Karnataka Sex Scandal

प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी

Karnataka Sex Scandal: कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में फंसे पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के पोते और सांसद प्रज्वल रेवन्ना ज्यादा दिनों तक विदेश में छिपे नहीं सकते हैं। प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी हो गया है।

इंटरपोल के सहारे भारत लाने की तैयारी

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि यौन उत्पीड़न और अपहरण मामले के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ रविवार को ब्लू-कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रज्वल रेवन्ना को वापस लाने के लिए इंटरपोल की मदद ली जा रही है। उन्होंने कहा, एसआईटी प्रक्रिया के तहत काम कर रही है। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं बता सकता क्योंकि मेरे पास भी हर चीज के बारे में जानकारी नहीं है।

ब्लू कॉर्नर नोटिस क्या है?

किसी अपराध के संबंध में किसी व्यक्ति की पहचान, स्थान या गतिविधियों के बारे में अपने सदस्य देशों से अतिरिक्त जानकारी एकत्र करने के लिए अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग निकाय द्वारा ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया जाता है।

पिता पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में अपहरण के मामले में प्रज्वल रेवन्ना के पिता एचडी रेवन्ना को विशेष जांच दल ने शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। एचडी रेवन्ना की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज होने के बाद एसआईटी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited