Bengaluru में वीडियो कॉल पर बनाई महिला की अश्लील फिल्म, ठग लिए 15 लाख रूपये!

Bengaluru Blue Film Cheating Case: बेंगलुरू में एक धोखाधड़ी (Cheating) का मामला सामने आया है जहां एक प्राइवेट फ़र्म में काम करने वाली महिला को ठग लिया गया, आरोपियों ने खुद को FedEx का अफसर बताया और पीड़िता को Skype कैमरा चालू करके नार्कोटिक्स टेस्ट के लिए कपड़े उतरवाए साथ ही धमकी देकर उससे करीब 15 लाख की ठगी कर ली।

Bengaluru Blue Film Cheating Case

बेंगलुरू में एक चीटिंग का मामला सामने आया है

मुख्य बातें
  • आरोपियों ने उन्हें कॉल करके FedEx अफसर होने का दावा किया
  • आरोपियों ने कॉल के दौरान, उन्हें कैमरा चालू करके अपनी स्क्रीन शेयर करने के लिए कहा
  • आरोपियों ने उन्हें Skype कैमरा चालू करके नार्कोटिक्स टेस्ट के लिए कपड़े उतरवाए

Bengaluru Blue Film Cheating: साइबर सिटी बेंगलुरू से धोखाधड़ी की एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानकर लोग हैरान रह गए, बताते हैं कि यहां कि एक प्राइवेट फ़र्म में काम करने वाली महिला से ठगी कर ली गई, टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक उसके साथ करीब 15 लाख रुपयों की ठगी की गई, बताते हैं कि आरोपियों ने ख़ुद को फेड एक्स (FedEx) का अधिकारी बताया था।

ये भी पढ़ें-Chinese Loan Distribution Companies: ऑनलाइन लोन बांटने वाली चीनी कंपनियों के खिलाफ जांच जारी, धोखाधड़ी पर नकेल कसने की तैयारी

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के हवाले से बताया जा रहा है कि जिसके साथ ये धोखाधड़ी हुई वो पीड़िता एक प्राइवेट फ़र्म में काम करती हैं उन्होंने पुलिस को बताया कि जालसाजों ने उन्हें 3 अप्रैल की दोपहर फोन किया और 5 अप्रैल की रात तक बातों में उलझाए रखा यही नहीं उनसे 15 लाख रुपये भी ऐंठ लिये गए।

आरोपियों ने उन्हें कॉल करके फेडएक्स अफसर होने का दावा किया

बताते है कि आरोपियों ने उन्हें कॉल करके फेडएक्स अफसर होने का दावा किया आरोपियों ने उन्हें बताया कि उनके नाम पर थाईलैंड भेजे गए पार्सल में 140 ग्राम MDMA यानी एक प्रकार की ड्रग्स है इसके बाद कॉल को दूसरे व्यक्ति को मुंबई पुलिस अफ़सर होने के दावे के साथ ट्रांसफर किया गया।

पीड़िता को Skype डाउनलोड करने और उसे अपने चैट में जोड़ने के लिए कहा

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, उस तथाकथित अधिकारी ने पीड़िता को Skype डाउनलोड करने और उसे अपने चैट में जोड़ने के लिए कहा फिर कॉल को एक और शख्स को को ट्रांस्फर किया गया, जिसने अपने आपको सीबीआई का अधिकारी बताया उसने पीड़िता को बताया कि उसका नंबर मानव तस्करी और ड्रग्स से जुड़ा है वहीं उनसे बैंक बैलेंस और आय के बारे में भी सवाल पूछे गए।

कॉल के दौरान, उन्हें कैमरा चालू करके अपनी स्क्रीन शेयर करने के लिए कहा

आरोपियों ने कॉल के दौरान, उन्हें कैमरा चालू करके अपनी स्क्रीन शेयर करने के लिए कहा, 4 अप्रैल को उस शख्स ने उनसे कहा कि उन्हें अपने लेनदेन को वेरिफ़ाई करने के लिए अपने सारे पैसे उनके खाते में ट्रांसफर करने होंगे उन्हें पास के बैंक में जाकर एक खाते में 10.7 लाख रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा गया बाद में भी उनके क्रेडिट कार्ड से लगभग 4 लाख रुपये के दो लेनदेन किए गए।

'वो 10 लाख रुपये भेजें, वरना उनका वीडियो डार्क वेब पर बेच दिया जाएगा'

इसके बाद आरोपियों ने उन्हें Skype कैमरा चालू करके नार्कोटिक्स टेस्ट के लिए कपड़े उतरवाए धमकी भी दी कि अगर बात ना मानी गई, तो उन्हें और उनके परिवार वालों को ड्रग्स मामले में गिरफ़्तार कर लिया जाएगा और उन्हें मार दिया जाएगा। आरोपियों ने मांग किया कि वो 10 लाख रुपये भेजें, वरना उनका वीडियो डार्क वेब पर बेच दिया जाएगा परेशान होकर पीड़िता ने फोन काट दिया और पुलिस से संपर्क किया जिससे ये मामला सामने आया

FedEx ने कहा- कंपनी भेजे गए सामान के लिए कॉल या ईमेल से व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगती

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिर्पोट में FedEx का भी पक्ष बताया गया है, इस बारे में फ़ेडएक्स के एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी भेजे गए या रखे गए सामान के लिए कॉल या ईमेल से व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगती, उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को कोई संदिग्ध फोन कॉल या मैसेज मिलता है, तो उन्हें तुरंत स्थानीय अधिकारियों से बात करनी चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited