BMW Hit and Run Case: हिरासत में ली जा सकती है मिहिर शाह की गर्लफ्रेंड, एक्सीडेंट के बाद 40 बार हुई थी फोन पर बातचीत

BMW Hit and Run Case: पुलिस ने बताया कि घटना के बाद मिहिर शाह ने अपनी गर्लफ्रेंड से 40 बार फोन पर बातचीत की थी। कार छोड़ने के बाद वह अपनी गर्लफ्रेंड के घर गया और वहां करीब दो घंटे तक रुका था। यहां से वह अपनी बहन के साथ बोरीवली चला गया।

BMW Hit and Run Case

BMW Hit and Run Case: मुंबई में बीएमडब्ल्यू कार हिट एंड रन केस के मुख्य आरोपी मिहिर शाह की गर्लफ्रेंड को भी हिरासत में लिया जा सकता है। दरअसल, स्कूटर सवार दंपति को टक्कर मारने के बाद मिहिर शाह ने अपनी गर्लफ्रेंड से 40 बार फोन पर बातचीत की थी। अब पुलिस इस मामले में मिहिर शाह की गर्लफ्रेंड से भी पूछताछ की तैयारी कर रही है। बता दें, मंगलवार को पुलिस ने मिहिर शाह को गिरफ्तार किया था। बुधवार को अदालत ने उसे 16 जुलाई तक हिरासत में भेज दिया है।

उधर, सत्तारूढ़ शिवसेना ने मिहिर के पिता राजेश शाह को पार्टी के उपनेता पद से हटा दिया है। बता दें, बीते रविवार की सुबह दक्षिण-मध्य मुंबई के वर्ली इलाके में बीएमडब्ल्यू कार ने एक स्कूटर को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उस पर पीछे बैठी कावेरी नखवा (45) की मौत हो गई, जबकि उनके पति प्रदीप घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, घटना के वक्त मिहिर शाह नशे की हालत में था। उसने कावेरी नखवा को तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार से लगभग 1.5 किलोमीटर तक घसीटा। इसके बाद मिहिर ने कार रोकी, अपनी जगह ड्राइवर को बिठाया और भाग गया। पुलिस के अनुसार, पिता राजेश शाह ने दुर्घटना के बाद मिहिर के भागने में सक्रिय भूमिका निभाई थी।

घटना के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था मिहिर शाह

पुलिस ने बताया कि कला नगर में कार छोड़ने के बाद आरोपी मिहिर शाह ने ऑटो लिया और गोरेगांव में अपनी गर्लफ्रेंड के घर चला गया। वह यहां पर दो घंटे तक रुका। इस बीच उसकी गर्लफ्रेंड ने शाह की बहन को घटना के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद उसकी बहन गोरेगांव गई और शाह को बोरीवली में अपने घर ले गई। वहां से, शाह की मां मीना, उसकी दो बहनें पूजा और किंजल और एक दोस्त अवदीप, मुंबई से लगभग 70 किलोमीटर दूर शाहपुर में एक रिसॉर्ट के लिए रवाना हुए। वे वहीं छिपे रहे।

End Of Feed