Bombay Bomb Blast: 1993 बम धमाकों के दोषी की जेल मे हत्या, कैदियों ने ही मार डाला

Bombay Bomb Blast: 70 वर्षीय मनोज गुप्ता 1993 में हुए सीरियल बम धमाकों का दोषी था और उम्र कैद की सजा काट रहा था। मनोज बम धमाकों के लिए आरडीएक्स और हथियार लैंडिग में शामिल था।

मुंबई में 1993 में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों में 257 लोगों की मौत हो गई थी

Bombay Bomb Blast: मुंबई में 1993 में हुए बम धमाके के एक आरोपी की जेल में ही हत्या कर दी गई है। महाराष्ट्र कोल्हापुर के कलांबा जेल में यह आरोपी बंद था। जहां बंद 5 कैदियों ने पर हत्या करने का आरोप लगा है। मृतक दोषी का नाम मोहम्मद अली खान उर्फ मनोज कुमार भवरलाल गुप्ता था।

नहाने के समय हुई हत्या

जेल के स्नानागार में नहाने को लेकर अन्य कैदियों के साथ, प्रथम दृष्टया बहस होने के बाद 59 वर्षीय मुन्ना उर्फ मोहम्मद अली खान पर हमला किया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा- "बहस के बीच, कुछ विचाराधीन कैदियों ने नाली के ऊपर से लोहे की जाली उठाई और उससे खान के सिर पर वार किया जिसके बाद वह जमीन पर गिर गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।"

End of Article
शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें

Follow Us:
End Of Feed