Dhar Murder Case : प्‍यार को ठुकराने की ऐसी सजा ! सिरफिरे आशिक का जुर्म सुनकर रूह कांप जाएगी

Dhar Murder Case : मध्‍य प्रदेश के धार जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। जहां युवती के प्‍यार में पड़े युवक ने युवती के साथ एक ऐसा काम किया जिसे सुनकर हर स्‍थानीय नागरिक डर गया।

धार में आरोपी में को गिरफ्तार किया गया। (सांकेतिक फोटो)

Dhar Murder Case : फिल्‍मों में आपने अक्‍सर एक्‍टर्स को ये कहते जरूर सुना होगा, 'एकतरफा प्‍यार की ताकत ही कुछ और है', लेकिन एकतरफा प्‍यार का जो मामला इस बार सामने आया है उसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। दरअसल, मध्‍य प्रदेश के धार जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। जहां युवती के प्‍यार में पड़े युवक ने उसी की बेरहमी से गोली मारकर हत्‍या कर दी। वजह सिर्फ इतनी सी थी युवती ने उस सिरफिरे युवक के शादी को प्रस्‍ताव को ठुकरा दिया था। ये बात आरोपी को नागवार गुजरी और उसने अपनी ही मोहब्‍बत को मौत की नींद सुलाने का षड्यंत्र रच डाला।

संबंधित खबरें

यह है पूरा मामला

शहर की बसंत विहार कॉलोनी में बुधवार की सुबह गोलियां की तड़तड़ाहट होती है। आवाज सुनकर लोग दौड़े-दौड़े बाहर आते हैं। पता चलता है कि 22 वर्षीय एक युवती की गोली मारकरहत्‍या हो गई है। सुगबुगाहट के बीच लोगों को जानकारी होती है क‍ि ये मर्डर ब्रह्मा कुंडी निवासी दीपक राठौर ने किया है। तभी लोग घटनास्‍थल पर पुलिस को बुलाते हैं। जांच पड़ताल करने पर पुलिस को हैरान कर देने वाला सच पता चलता है। पुलिस बताती है क‍ि आरोपी दीपक राठौर युवती से प्‍यार करता था। जिसकी कहीं और सगाई हो चुकी थी। इन दोनों के परिवार के बीच 2020 से विवाद चल रहा है। जिसे देखते हुए युवती पहले भी दीपक की शिकायत करा चुकी है। तब दीपक ने भी युवती की मां और भाई के खिलाफ एफआईआर कराई थी। दीपक लगातार युवती पर शादी का दबाव बना रहा था, जिससे युवती इंकार कर रही थी। आरोपी ने तैश में आकर युवती पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां चलाई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

संबंधित खबरें

आरोपी का घर जमींदोज़

पुलिस ने बताया है कि इस हत्‍याकांड के बाद आरोपी की तलाश शुरू की गई। जिसके लिए हमने चार टीमों का गठन किया। जिस समय दीपक की तलाश चल रही थी, उसी समय वहीं नगर पालिका की टीम आरोपी युवक दीपक के घर भेजी गई और उन्‍होंने उसके घर को जमींदोज़ कर दिया। ब्रह्मा कुंडी स्थित उसके आवा से सारा सामन निकाल कर बाहर फेंक दिया गया। देर रात हमारी टीम को उसकी लोकेशन मिली जो कि मौके पर पहुंची। तभी सामने से बाइक पर आते हुए दीपक दिखा, पुलिस को देखते ही वह घबरा गया और फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की तो कए गोली उसके उसके पैर में लगी और वह गिर पड़ा जिसके बाद टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed