Rajasthan: धूल के विवाद में माटी हो गया इंसान! ईंट भट्टा मालिक की हत्या के बाद आगजनी पर उतरी बौखलाई भीड़

Rajasthan: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में ईंट भट्टे से निकलने वाली धूल मिट्टी का विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि हमलावरों ने भट्टा मालिक पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें भट्टा मालिक की मौत हो गई। घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों ने हमलावरों में शामिल एक आरोपी की शराब की दुकान को आग के हवाले कर दिया।

चाकू से हमला

मुख्य बातें
  • आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने गठित की टीम
  • शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया
  • अभी तक शव का नहीं हो पाया पोस्टमॉर्टम

Rajasthan: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में ईंट भट्टे से निकलने वाली धूल मिट्टी को लेकर हुए झगड़े में भट्टा मालिक की कथित तौर पर चाकू मारक हत्या कर दी गई। घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों ने हमलावरों में शामिल एक आरोपी के ढाबे और शराब की दुकान में आग लगा दी।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस ने बताया कि घटना से नाराज 38 वर्षीय ईंट भट्टा मालिक के परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी और पुलिस कर्मियों पर पथराव किया। पुलिस ने बताया कि मृतक के भट्टे से धूल उड़ने को लेकर बहस हुई थी जिसके बाद ढाबा मालिक सहित कुछ लोगों कथित तौर पर भट्टा मालिक की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि घटना प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र के अंतर्गत खेरोट गांव में सोमवार शाम को घटी।

End Of Feed