Rajasthan: धूल के विवाद में माटी हो गया इंसान! ईंट भट्टा मालिक की हत्या के बाद आगजनी पर उतरी बौखलाई भीड़
Rajasthan: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में ईंट भट्टे से निकलने वाली धूल मिट्टी का विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि हमलावरों ने भट्टा मालिक पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें भट्टा मालिक की मौत हो गई। घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों ने हमलावरों में शामिल एक आरोपी की शराब की दुकान को आग के हवाले कर दिया।



चाकू से हमला
- आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने गठित की टीम
- शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया
- अभी तक शव का नहीं हो पाया पोस्टमॉर्टम
Rajasthan: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में ईंट भट्टे से निकलने वाली धूल मिट्टी को लेकर हुए झगड़े में भट्टा मालिक की कथित तौर पर चाकू मारक हत्या कर दी गई। घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों ने हमलावरों में शामिल एक आरोपी के ढाबे और शराब की दुकान में आग लगा दी।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने बताया कि घटना से नाराज 38 वर्षीय ईंट भट्टा मालिक के परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी और पुलिस कर्मियों पर पथराव किया। पुलिस ने बताया कि मृतक के भट्टे से धूल उड़ने को लेकर बहस हुई थी जिसके बाद ढाबा मालिक सहित कुछ लोगों कथित तौर पर भट्टा मालिक की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि घटना प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र के अंतर्गत खेरोट गांव में सोमवार शाम को घटी।
पुलिस अधिकारी ने क्या कुछ कहा?
पुलिस उपाधीक्षक हेरांभ जोशी ने बताया कि मामले में ढाबा मालिक जयसिंह लालना मुख्य आरोपी है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि घनश्याम प्रजापति का ईंट भट्टा और लालना का ढाबा आसपास ही है। दोनों के बीच कुछ दिन पहले भट्टे से धूल उड़ने को लेकर बहस हुई थी।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि सोमवार शाम को भी इसी मुद्दे पर बहस हुई और इस दौरान प्रजापति ने कथित तौर पर ढाबे पर काम करने वाले एक कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया और घर चला गया। उन्होंने बताया कि रात को लालना सहित छह लोग दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर कथित तौर पर प्रजापति के घर पहुंचे और उसे घर से बाहर बुलाया।
भट्टा मालिक पर चाकू से हमला
जोशी ने बताया कि इन लोगों ने प्रजापति की पिटाई की और लालना ने कथित तौर पर उसपर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि प्रजापति की हत्या का विरोध करते हुए उसके परिवार के सदस्यों ने रात को ढाबे और शराब की दुकान में आग लगा दी और पुलिस के वाहनों पर पत्थरबाजी की एवं प्रतापगढ़-रतलाम राजमार्ग को बाधित कर दिया।
सुरक्षाकर्मियों की हुई तैनाती
पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को समझाकर राजमार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया है और इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई हैं। पुलिस ने बताया कि शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है और अब तक पोस्टमॉर्टम के लिए नहीं भेजा गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
गुजरात: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सोशल मीडिया पर राष्ट्रविरोधी पोस्ट करने पर 14 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR
गजब है भाई! ATM को नहीं हुआ नुकसान तो कैसा 10 लाख चोरी कर ले गया शातिर
पाकिस्तान को देता था खुफिया जानकारी; पंजाब पुलिस को लगी भनक; 2 जासूस गिरफ्तार
प्रेमी बना दरिंदा! चार दोस्तों के साथ मिलकर लड़की को बनाया गैंगरेप का शिकार; तीन नाबालिग समेत पांच गिरफ्तार
3 बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई मां, इस बात पर उठाया खौफनाक कदम; मौत
Virat Kohli Retirement: विराट ने एक पीढ़ी को टेस्ट क्रिकेट से प्यार करना सिखाया, उनके जोश और जुनून को ये खेल मिस करेगा
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम संदेश, पढ़ें पूरा भाषण हूबहू
पाकिस्तान से बात होगी तो सिर्फ आतंकवाद और PoK पर : PM Modi
सीढ़ियां चढ़ते समय घुटनों में होता है दर्द, डायटीशियन ने बताई राहत के लिए 7 देसी चीजें, ऐसे कर लें इस्तेमाल
'Made in India हथियारों ने सिद्ध की प्रमाणिकता' - ऑपरेशन सिंदूर के बाद बोले PM Modi
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited