शादी के 7वें दिन ही दुल्हन की मौत, 'शक्तिवर्धक गोलियां' खाकर दूल्हा बनाता था संबंध

Power up Pills Overdose Brides Death: यूपी के हमीरपुर से एक नवविवाहिता की मौत का मामला सामने आया है, बताते हैं कि उसका पति शक्तिवर्धक गोलियों का इस्तेमाल करता था।

हमीरपुर में 'शक्तिवर्धक गोलियां' खाकर दूल्हा बनाता था संबंध, दुल्हन की मौत

Power up Pills Overdose Brides Death: शादी का अरमान हर किसी का होता है और इसे लेकर लोग तमाम सपने भी बुनते हैं, अक्सर ये सपने सच भी होते हैं और शादी के बाद की दुनिया बेहद हसीन और सतरंगी हो जाती है, लेकिन क्या हो जब रिश्ते में सिर्फ शारीरिक संबध ही प्राथमिकता हो और उसके लिए भावनाओं को कुचल दिया जाए, ऐसा ही एक मामला यूपी के हमीरपुर से सामने आया है जहां एक नवविवाहिता की मौत हो गई उसका पति शक्तिवर्धक दवाएं यूज करता था ऐसा आरोप लगा है।

आरोप है कि पति ने शक्तिवर्धक गोलियां खाकर पत्नी से प्राकृतिक और अप्राकृतिक संबंध बनाए, जिसके चलते पत्नी जख्मी हो गई और उसे इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

शादी इसी साल 4 फरवरी को हुई थी

गौर हो कि ये शादी इसी साल 4 फरवरी को हुई थी वहीं मृतका की रिश्तेदार ने बताया कि उसने बताया था कि पति ने उसके साथ शक्तिवर्धक गोलियां खाकर संबंध बनाए, जिसकी वजह से उसकी हालत बिगड़ गई।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed