Budaun Judge Case: बदायूं महिला जज मौत मामले में बड़ा खुलासा, आत्महत्या नहीं हत्या का दावा, डायरी खोलेगी राज!

Budaun Judge Case: शनिवार सुबह करीब 9 :30 बजे यूपी के मऊ जनपद की रहने वाली ज्योत्सना राय का शव उनके आवास पर लटका हुआ पाया गया था। जिसके बाद पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई थी।

बदायूं महिला जज मौत मामले में हत्या का दावा

Budaun Judge Case: बदायूं महिला जज ज्योत्सना राय की मौत के मामले में अब खुलासे पर खुलासे हो रहे हैं। पुलिस जिस मौत को आत्महत्या मान रही थी, उसमें अब हत्या का एंगल सामने आ रहा है। जज ज्योत्सना राय के पिता और भाई ने दावा किया है कि उसकी हत्या हुई है, ज्योत्सना राय ने आत्महत्या नहीं की है।

जांच में जुटी पुलिस

महिला जज ज्योत्सना राय के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस नें मुकदमा दर्ज महिला जज के शव को पैनल से पोस्टमार्टम करा कर शव उनके परिजनों सौंप दिया है। पुलिस अब आगे की जांच में जुट गई है।

End Of Feed