Badaun Murder: यूपी के बदायूं में नाई ने दो बच्चों की गला रेतकर की हत्या, हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर-Video

barber murdered two children in badaun up: बदायूं से बड़ी खबर सामने आई है यहां एक नाई ने दो बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी है जिसके बाद गुस्साए लोगों ने तोड़फोड़ की, वहीं हत्या का आरोपी नाई मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है।

बदायूं में एक नाई ने दो बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी है

मुख्य बातें
  1. यूपी के बदायूं में दो बच्चों की एक नाई ने उस्तरे से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी
  2. दोनों बच्चों की हत्या का आरोपी नाई मुठभेड़ में ढेर हो गया
  3. शहर में लोगों में आक्रोश का माहौल है और आगजनी की गई है

barber murdered two children in badaun up: बदायूं शहर के बाबा कॉलोनी में दो बच्चों की एक नाई ने उस्तरे से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी है, बताते हैं कि मामूली विवाद में उस्तरे से काटकर हत्या की गई है, मंडी चौकी के समीप लोगों ने जाम लगाया है वहीं एसएसपी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच भीड़ को समझाने में जुटे।

आरोपी दूसरे धर्म का होने के कारण लोगों में आक्रोश का माहौल है वहीं डबल मर्डर का आरोपी मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है, यानी दोनों बच्चों की हत्या का आरोपी नाई मुठभेड़ में ढेर हो गया।

दो बच्चों की हत्या के बाद शहर के लोगों का गुस्सा भड़का हुआ है इलाके में तनाव फैल गया है आक्रोशित लोगों की भीड़ सड़क पर उतर आई और खोखों में आग लगा दी वहीं पुलिस चौकी को घेरा और कई जगह तोड़फोड़ भी की गई है, मौके पर भारी पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स लग गई है।

End Of Feed