Baghpat: बुर्के वाली का गजब कारनामा, पलक झपकते गायब कर ले गई बच्ची; Video देख पैरों तले से खिसक जाएगी जमीन

यूपी के बागपत में एक बुर्के वाली महिला एक किशोरी के हाथ से 7 माह की बच्ची छीनकर ले गई। ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस महिला की तलाश कर रही है।

बच्ची की किडनैपिंग

बागपत:बड़ौत शहर कोतवाली क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। बड़ौत के बावली गांव में एक बुर्का पहने हुए महिला सीसीटीवी में कैद हुई है, जो एक दस वर्ष की लड़की से उसकी सात माह की बहन को छीनकर ले गई। जैसे ही इस बात की भनक परिजनों को लगी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित परिजनों से तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस मौके से प्राप्त सीसीटीवी के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है ।

मायरा से महिला छीन ले गई मायसा

बताया जा रहा है कि बावली गांव के रहने वाले इसरार की दोनों बेटियां घर से कुछ ही दूरी पर खेल रही थीं। तभी थोड़ी दूर मस्जिद के पास वहां उसकी दस साल की बेटी मायरा से बुर्का पहने हुए आई एक अज्ञात महिला उससे उसी छोटी बहन मायसा को छीनकर ले गई। यह जानकारी इसरार को जब उसकी बेटी मायरा ने दी तो इनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत आसपास बुर्का पहने महिला की काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। लिहाजा, आनन फानन में परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने गली के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक बुर्का पहने हुए महिला बच्ची को छीनकर ले जाते हुए नज़र आई, जिसके बाद कोतवाली बड़ौत पुलिस ने उस बुर्के वाली महिला की तलाश शुरू की । फिलहाल, सीसीटीवी फुटेज और परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर बच्ची की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हैं।
End Of Feed