एक गधे की मौत पर बरपा ऐसा हंगामा कि बक्सर में जाने वाले हैं 65 लोग जेल; बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर रामपुर गांव

बक्सर जिले के रामपुर गांव में एक गधे की मौत के बाद बिजली विभाग और गांव के लोगों के बीच ऐसा बवाल मचा कि 65 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है।

बिहार के बक्सर में गधे की मौत पर बवाल

मुख्य बातें
  • बिहार के बक्सर में गधे की मौत पर हंगामा
  • 65 लोगों के खिलाफ एफआईआर
  • बिजली विभाग ने गांव वालों के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

बिहार के बक्सर में एक अलग की खेल चल रहा है, एक गधे की मौत पर ऐसा हंगामा बरपा है कि 65 लोग जेल जाने वाले हैं। हाल ये हो गया है कि बिजली विभाग के खिलाफ रामपुर गांव सड़क पर आ गया है और आरपार की लड़ाई लड़ने की बात कह रहा है।

करंट लगने से गधे की हुई थी मौत

दरअसल बिहार के बक्सर जिले के नवानगर स्थित वासुदेव ओपी अंतर्गत रामपुर गांव में 11 तारीख को करंट लगने से एक गधे की मौत हो गई। गधे की मौत बिजली के खंभे में करेंट आने की वजह से हुई थी, जिसके बाद गांव के लोग बिजली विभाग के ऑफिस पहुंचे, शिकायत दर्ज कराई और प्रदर्शन किया।

End Of Feed