होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Hacking News: केनरा बैंक का सोशल मीडिया अकाउंट हैक, यूजरनेम बदलकर किया 'ईथरडॉटफी'

Canara Bank social media account hack: हैकर कहीं भी हैकिंग करने से नहीं चूक रहे हैं तमाम मामलों के बीच खबर आई कि केनरा बैंक का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मौजूद अकाउंट हैक कर लिया गया।

Canara Bank social media account hackCanara Bank social media account hackCanara Bank social media account hack

केनरा बैंक का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मौजूद अकाउंट हैक

Canara Bank social media account : देश के बड़े सरकारी बैंकों में से एक केनरा बैंक का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मौजूद अकाउंट हैक हो गया है। हैकर की ओर से बैंक के सोशल मीडिया अकाउंट का यूजरनेम बदलकर 'ईथरडॉटफी' कर दिया गया है। फिलहाल बैंक द्वारा इसे लेकर कार्रवाई किया जाना बाकी है।

हैक होने के बाद दोपहर 1:30 बजे तक अकाउंट पर किसी भी प्रकार का कोई नया पोस्ट नहीं किया गया।17 जून की देर रात को इसी प्रकार का साइबर अटैक एक्सिस बैंक पर हुआ था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मौजूद एक्सिस बैंक सपोर्ट अकाउंट को हैक कर लिया गया था। इस दौरान हैकर की ओर अरबपति कारोबारी एलन मस्क की कंपनी टेस्ला को लेकर कुछ पोस्ट की गई थी।

'सभी पोस्ट की अनदेखी करें और किसी गैर अधिकृत लिंक पर क्लिक न करें

एक्सिस बैंक ने 18 जून की पोस्ट में लिखा था, 'हम एक्सिस बैंक सपोर्ट हैंडल के संभावित हैक को लेकर जांच कर रहे हैं। इसे जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश जारी है। कृपया इस दौरान हुई सभी पोस्ट की अनदेखी करें और किसी गैर अधिकृत लिंक पर क्लिक न करें।'

End Of Feed