शाहजहांपुर में बीजेपी नेता के खिलाफ केस, डॉक्टर को धमकाने का मामला

शाहजहांपुर में बीजेपी के एक नेता के खिलाफ डॉक्टर के धमकाने के मामले में केस दर्ज किया गया है।

डॉक्टर को धमकाने के केस में शिकायत

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर को धमकाने और उस पर बंदूक तानने के आरोप में भाजपा के एक नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।शहर के एएसपी संजय कुमार ने बताया कि रविवार मध्यरात्रि को डॉक्टर करण गुप्ता सरकारी मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी पर थे, तभी सीने में दर्द की शिकायत लेकर अंशुल अग्निहोत्री अस्पताल पहुंचे। उनको ईसीजी के लिए भेजा गया।शुरुआती जांच में पता चला कि इस दौरान भाजपा की महानगर यूनिट के उपाध्यक्ष राजकमल बाजपेयी वहां पहुंचे और हंगामा करने लगे।एएसपी ने कहा कि बाजपेयी ने कथित तौर पर डॉक्टर की गर्दन पकड़ ली, उसके साथ मारपीट की और बंदूक भी तान दी।हालांकि भाजपा नेता ने कहा कि मरीज के उसे अस्पताल बुलाया था, क्योंकि उसे उचित इलाज नहीं मिल रहा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End Of Feed