Hyderabad Crime : बस कंडक्टर ने भरी बस में मेरे सीने और प्राइवेट पार्ट को छुआ, हैदराबाद में महिला ने दर्ज कराई शिकायत

Hyderabad Crime News : आरटीसी के अधिकारियों ने महिला से कहा कि उसे पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए। आरटीसी का एक अधिकारी महिला के साथ रायदुरम पुलिस स्टेशन गया। इसके बाद कंडक्टर के खिलाफ केस दर्ज हुआ। महिला ने कहा कि ज्यादती के खिलाफ चुप नहीं रहना चाहिए।

crime

हैदराबाद में महिला के साथ छेड़खानी। -सांकेतिक तस्वीर

Hyderabad Crime News : हैदराबाद में तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम के एक कंडक्टर के खिलाफ एक महिला के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा है। महिला बस यात्री की शिकायत के बाद कंडक्टर के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। महिला यात्री ने सोमवार को अपने साथ हुई बदसलूकी और प्रताड़ना का ब्योरा X पर दिया। महिला ने बताया कि बस में चढ़ने के बाद उसके साथ क्या हुआ। यही नहीं महिला ने बस कंडक्टर की तस्वीर भी साझा की है। कंडक्टर द्वारा कथित छेड़खानी का शिकार होने के बाद महिला ने उसकी तस्वीर खींची। महिला ने तस्वीर के साथ लिखा, 'किसी भी लड़की को चुप रहकर अत्याचार नहीं सहना चाहिए।'

भरी हुई बस का फायदा उठाया-पीड़िता

महिला का कहना है कि वह बस नंबर 65एम/123 से यात्रा कर रही थी। बस पूरी तरह से भरी हुई थी और इसका फायदा कंडक्टर ने उठाया। महिला के मुताबिक 'कंडक्टर ने पहले मेरे शरीर के ऊपरी हिस्से को छूना शुरू किया। इसके बाद उसका हाथ मेरे शरीर के निचले हिस्से की तरफ गया और वह मेरे प्राइवेट पार्ट को छूने लगा। इस पर मैं जोर से चिल्लाई।' महिला ने अपनी यह यातना टीजीएसआरटीसी, सीएम, बीआरएस नेता केटीआर और अन्य को टैग करते हुए एक्स पर पोस्ट किया।

कंडक्टर के खिलाफ केस दर्ज

टीजीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक वीसी सज्जनार ने अपने जवाब में कहा, 'असुविधा के लिए खेद है। हम निश्चित रूप से इस मामले को देखेंगे और कार्रवाई करेंगे।' बाद में आरटीसी के अधिकारियों ने महिला से कहा कि उसे पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए। आरटीसी का एक अधिकारी महिला के साथ रायदुरम पुलिस स्टेशन गया। इसके बाद कंडक्टर के खिलाफ केस दर्ज हुआ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited