Gorakhpur Dog Case: आवारा कुत्ते को पीटने पर दर्ज हुआ मुकदमा, जांच में जुटी पुलिस
Gorakhpur Dog Case: गोरखपुर में एक शख्स के खिलाफ कुत्ते के बच्चे को पीटने के लिए केस दर्ज किया गया है।
कुत्ते के बच्चे को पीटने पर केस (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)
ये भी पढ़ें- शराब की दुकान के खिलाफ कानपुर 5 साल का बच्चा पहुंचा इलाहाबाद हाईकोर्ट, कहा- शराबियों की वजह से हो रही है परेशानी
पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत शिकायत
पड़ोसी वीरेंद्र राय की तहरीर पर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आरोपी राजवर्धन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। वीरेंद्र राय ने थाने पर दिए गए तहरीर में आरोप लगाया कि उनके मोहल्ले में कुत्ते व उसके बच्चे रहते थे। जिन्हें वह खाना-पीना दिया करते थे। एक दिन पड़ोसी राजवर्धन सिंह कुत्ते के बच्चे को लेकर उनकी दुकान पर पहुंचा और आरोप लगाया कि वीरेंद्र राय द्वारा पाले गए कुत्तों ने उनके घर के सामने शौच कर दिया। इस बात पर पड़ोसी राजवर्धन सिंह ने कुत्ते को पीटना शुरू कर दिया। कुत्ते को पीटने की सारी वारदात वीरेंद्र सिंह के दुकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर केस
वीरेंद्र सिंह ने कहा कि उनके पड़ोसी राजवर्धन सिंह ने कुत्ते को बर्बरता पूर्वक पीटा और उसे दूर कहीं जंगल में छोड़ आया। जिसके वजह से कुत्ते की मां और उसकी नानी उसे व्याकुल होकर तलाश कर रही है। पुलिसकर्मी भी इस तहरीर को पढ़कर हैरान थे। हालांकि सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी भी वीडियो में पीटे जा रहे कुत्ते का कहीं भी पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। इस पूरे मामले पर क्षेत्राधिकार गोरखनाथ योगेंद्र कुमार सिंह ने कहा की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की तख्तिज शुरू कर दी गई है न्याय पूर्वक जो भी कार्रवाई होगी उसे पूरा किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited