बुआ की हत्या कर लूटे थे 1 करोड़ से ज्यादा के कैश और गहने, प्रेमिका के साथ शिफ्ट होना चाहता था विदेश, पहुंचा जेल

दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में 56 साल की महिला रजनी मदान की हत्या मामले में उसका भतीजा मधुर कुंद्रा और उसकी प्रेमिका अमरजोत कौर संधू को गिरफ्तार किया गया है। हत्या के बाद घर से लूटी गई करीब 1 करोड की ज्वैलरी और 14 लाख रुपए कैश भी बरामद कर लिया है।

Elderly woman murder

दिल्ली के शालीमार बाग में बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में हुई 56 साल की महिला रजनी मदान की हत्या का मामला सुलझाते हुए। मृतका के भतीजे सहित उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल मामला 13 दिसंबर का है जब 56 साल की महिला की हत्या कर दी गाई थी। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि घर से कैश और जूलरी भी लूट गए है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए लोकल पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी मामले की तफ्तीश में जुट गई। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में महिला के भतीजे मधुर और उसकी महिला मित्र अमरजीत कौर को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच ने हत्या के बाद घर से लूटी गई करीब 1 करोड की ज्वैलरी और 14 लाख रुपए कैश भी बरामद कर लिया है।

दरअसल 13 दिसंबर को 56 साल की रजनी मदान का बेटा चेतन अपने काम पर गया हुआ था। चूंकि बेटे के काम पर जाने के बाद रजनी घर में अकेले रहती थी लिहाजा रोजाना की तरह चेतन ने सुबह और दोपहर में फोन पर अपनी मां से बात की थी लेकिन दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जब चेतन ने फोन मिलाया तो उसकी मां का फोन स्विच ऑफ आ रहा था।

चेतन अपने काम से फ्री होकर रात जब अपने घर पहुंचा तो देखा कि घर का मेन गेट खुला हुआ था जबकि अंदर लकड़ी के दरवाजे पर ताला लगा था। जिसके बाद उसने तुरंत इस बाबत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो अंदर के हालात देखकर होश फाख्ता हो गए घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था जबकि रजनी मदान का शव उनके बेड पर पड़ा हुआ था। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस जांच में जुट गई। आसपास सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया।

कैमरे की फुटेज में एक संदिग्ध घर मे जाते हुए दिखाया। जिसके बाद उसकी पहचान की गई इसी दौरान क्राइम ब्रांच की टीम भी मामले की तफ्तीश कर रही थी। क्राइम ब्रांच ने अमृतसर के एक होटल में रेड कर 31 साल के मधुर कुंद्रा और उसकी 28 साल की प्रेमिका अमरजोत कौर संधू को गिरफ्तार कर लिया,आरोपी ने पूछताछ ने बताया वो मृतक महिला के ननद का बेटा है, उसकी शादी हो चुकी है और 7 साल का बच्चा है, उसने मेरठ से एमबीए किया है और फिलहाल मेडिकल प्रोडक्ट की सप्लाई का काम करता है इस सिलसिले में वो कई अस्पतालों में जाता है।

आरोपी अमरजोत कौर सिद्धू अमृतसर के एक अस्पताल में नर्स है उसकी शादी 2021 में हो गई थी। शादी के बाद उसका पति दुबई चला गया था, इसी बीच अमरजोत मधुर कुंद्रा के संपर्क में आ गई और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया लेकिन मार्च 2022 में अमरजोत का पति दुबई से आया तो उसका अमरजोत से झगड़ा हो गया इसके बाद वो वापस दुबई चला गया, इसके बाद अमरजोत अमृतसर में पीजी में रहने लगी। पुलिस के मुताबिक मधुर और अमरजोत शादी कर विदेश शिफ्ट होना चाहते थे और इसके लिए उन्हें पैसे की जरूरत थी।

27 नवंबर को मृतक का बेटा अमृतसर गया था और उसकी वहां मधुर से मुलाकात हुई, दोनों के बीच बातचीत में मधुर को पता चला कि चेतन की मां के पास काफी पैसा और गहने हैं। इसके बाद मधुर ने चेतन के बैग से उसके घर की चाबियां चुरा ली। फिर एक साजिश के तहत 13 दिसंबर को घर आए और मुंह दबाकर रजनी मदान की हत्या कर दी और 1 करोड़ से ज्यादा के गहने और लाखों रुपए का कैश लेकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने इनके पास से लूट के समान बरामद कर लिया है।

(अनुज मिश्रा की रिपोर्ट)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited