बिहार में अपराधी बेलगाम! पशु तस्कर ने थानाध्यक्ष के सिर में मारी गोली, जानें वारदात से जुड़ी हर बात
Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का कहर बढ़ता जा रहा है। समस्तीपुर में पशु तस्करों ने दिनदहाड़े थानाध्यक्ष को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मवेशी तस्करों पर कार्रवाई करने पहुंचे मोहनपुर ओपी थानाध्यक्ष को अपराधियों ने गोली मार दी। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
बिहार के समस्तीपुर में थानाध्यक्ष को मारी गोली।
Samastipur News: बिहार के समस्तीपुर में इन दिनों अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो अब खाकी को भी अपना निशाना बना रहे हैं। मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र का है। जहां मवेशी तस्करी की सूचना पर रेड करने पहुंचे मोहनपुर ओपी थानाध्यक्ष नंद किशोर यादव को अपराधियों ने गोली मार दिया। गंभीर स्थिति में उन्हें दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां उनकी मौत हो गई।
थानाध्यक्ष के सिर और आंख के बीच लगी गोली
इस वारदात पर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बताया कि मोहनपुर ओपी क्षेत्र में इन दोनों मवेशी चोरी की घटना हो रही थी। मवेशी तस्कर की सूचना पर थानाध्यक्ष नंद किशोर यादव दलबल के साथ दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में छापामारी करने पहुंचे थे। इस दौरान अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोलीबारी के दौरान मोहनपुर ओपी थानाध्यक्ष के सिर और आंख के बीच गोली लग गई। और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।
लगातार हो रही थीं मवेशी चोरी की घटनाएं
मोहनपुर इलाके में पिछले कुछ दिनों से मवेशी चोरी की घटनाएं हो रही थीं। मामले को मोहनपुर ओपी प्रभारी थानेदार नंद किशोर यादव देख रहे थे। जांच के दौरान नालंदा के एक गिरोह का पता चला। सोमवार को ये सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश मवेशी चुराने की फिराक में हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने 3 चोरों, एक ट्रक और एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा।
गिरोह को पकड़ने पहुंचे थे नंद किशोर यादव
पूछताछ के दौरान गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी मिली और नंद किशोर यादव गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए अपनी टीम के साथ निकले। गिरोह के अन्य सदस्यों ने गोलीबारी की और गोली उनकी आंख के ऊपर लग गई। इस पूरी घटना की जानकारी समस्तीपुर के SP विनय कुमार ने साझा की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: आकाशदीप ने मजदूर के फोन हॉटस्पॉट का किया था इस्तेमाल, पुलिस को चकमा देने का था प्लान
बाप-बेटे को घर में घुसकर मारी गोली, दोस्त को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट, सोनभद्र ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा फैसला
Band Baaja Baaraat Gang: 'बैंड बाजा बारात' गिरोह के चार सदस्य दिल्ली-गुरुग्राम सीमा से गिरफ्तार
ऑनलाइन गेम की लत ने बनाया कंगाल! फिर नर्सिंग छात्रा ने रची खौफनाक साजिश...पुलिस भी हैरान
आंध्र प्रदेश में लॉ छात्रा से गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग, बॉयफ्रेंड सहित चार आरोपी गिरफ्तार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited