आरजी कर रेप मामले में संजय रॉय को फांसी दिलवाने हाईकोर्ट पहुंची CBI, महिला डॉक्टर बलात्कार केस में मिली है उम्रकैद की सजा

पश्चिम बंगाल में आरजी कर मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में संजय रॉय को दोषी पाया गया है। कोर्ट ने संजय रॉय को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

आरजी कर रेप केस में आरोपी संजय रॉय को हुई है उम्रकैद की सजा

पश्चिम बंगाल के आरजी कर रेप केस में दोषी संजय रॉय को फांसी दिलवाने के लिए सीबीआई हाईकोर्ट पहुंच गई है। इससे पहले संजय रॉय को महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने सीबीआई की फांसी वाली मांग को खारिज कर दिया था। जिसके बाद ममता सरकार ने भी नाखुशी जताते हुए हाईकोर्ट जाने की बात कही थी।

कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंची सीबीआई

सीबीआई ने आर जी कर अस्पताल बलात्कार एवं हत्या मामले के दोषी संजय रॉय के लिए मृत्युदंड की मांग करते हुए शुक्रवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय में अपील की। न्यायमूर्ति देबांगसु बसाक की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा कि वह 27 जनवरी को सीबीआई की अपील पर सुनवाई करेगी और साथ ही पश्चिम बंगाल सरकार की उस प्रार्थना पर भी सुनवाई करेगी जिसमें इसी तरह की याचिका के साथ उसकी अपील को स्वीकार करने का अनुरोध किया गया है।

End Of Feed