NEET Paper Leak: हजारीबाग स्कूल के प्रिंसिपल अहसान उल हक को CBI ने किया गिरफ्तार, वाइस प्रिंसिपल भी अरेस्ट

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक की जांच सीबीआई कर रही है। इस मामले में सीबीआई ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है। देश के कई राज्यों में सीबीआई जांच कर रही है।

सीबीआई ने हजारीबाग स्कूल के प्रिंसिपल अहसान उल हक को किया गिरफ्तार

मुख्य बातें
  • सीबीआई कर रही है नीट पेपर लीक मामले की जांच
  • नीट पेपर लीक में सीबीआई ने दर्ज किए हैं 6 एफआईआर
  • देश के कई राज्यों में सीबीआई मार चुकी है छापे

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक केस में हजारीबाग स्कूल के प्रिंसिपल अहसान उल हक और वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। अहसान उल हक का एनटीए से संबंध था।

NTA का सिटी कॉर्डिनेटर था अहसान उल हक

अहसान उल हक NTA का सिटी कॉर्डिनेटर था और इम्तियाज वायस प्रिन्सिल के साथ इस स्कूल के सेंटर का कॉर्डिनेटर भी था। आज गिरफ्तार करके इनको हजारीबाग से बिहार ले जाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि ओएसिस स्कूल के प्रधानाचार्य एहसानुल हक को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा पांच मई को आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी के लिए हजारीबाग का नगर समन्वयक बनाया गया था। उन्होंने बताया कि उप-प्रधानाचार्य इम्तियाज आलम को एनटीए का पर्यवेक्षक और ओएसिस स्कूल का केंद्र समन्वयक नियुक्त किया गया है।

End Of Feed