NEET Paper Leak: हजारीबाग स्कूल के प्रिंसिपल अहसान उल हक को CBI ने किया गिरफ्तार, वाइस प्रिंसिपल भी अरेस्ट
NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक की जांच सीबीआई कर रही है। इस मामले में सीबीआई ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है। देश के कई राज्यों में सीबीआई जांच कर रही है।
सीबीआई ने हजारीबाग स्कूल के प्रिंसिपल अहसान उल हक को किया गिरफ्तार
- सीबीआई कर रही है नीट पेपर लीक मामले की जांच
- नीट पेपर लीक में सीबीआई ने दर्ज किए हैं 6 एफआईआर
- देश के कई राज्यों में सीबीआई मार चुकी है छापे
NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक केस में हजारीबाग स्कूल के प्रिंसिपल अहसान उल हक और वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। अहसान उल हक का एनटीए से संबंध था।
ये भी पढ़ें- पांच महीने बाद हेमंत सोरेन को मिली जेल से आजादी, जमीन घोटाले में हाईकोर्ट से आज ही मिली है बेल
NTA का सिटी कॉर्डिनेटर था अहसान उल हक
अहसान उल हक NTA का सिटी कॉर्डिनेटर था और इम्तियाज वायस प्रिन्सिल के साथ इस स्कूल के सेंटर का कॉर्डिनेटर भी था। आज गिरफ्तार करके इनको हजारीबाग से बिहार ले जाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि ओएसिस स्कूल के प्रधानाचार्य एहसानुल हक को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा पांच मई को आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी के लिए हजारीबाग का नगर समन्वयक बनाया गया था। उन्होंने बताया कि उप-प्रधानाचार्य इम्तियाज आलम को एनटीए का पर्यवेक्षक और ओएसिस स्कूल का केंद्र समन्वयक नियुक्त किया गया है।
छह मामले हैं सीबीआई के पास
सीबीआई पेपर लीक मामले के सिलसिले में जिले के पांच और लोगों से भी पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) पेपर लीक मामले में छह प्राथमिकी दर्ज की हैं।
गोधरा से गिरफ्तार आरोपियों सीबीआई का एक्शन
इससे पहले सीबीआई ने शुक्रवार को पंचमहल जिले के गोधरा में पांच मई को नीट-यूजी परीक्षा में अनियमितताओं में कथित रूप से शामिल रहने के मामले में गुजरात पुलिस द्वारा गिरफ्तार पांच लोगों में से चार लोगों की चार दिन की रिमांड की अपील की। सीबीआई के वकील ध्रुव मलिक ने जिला अदालत को सूचित किया कि गुजरात पुलिस ने पहले जांच की है, लेकिन एजेंसी को इन आरोपियों को हिरासत में लेने की जरूरत है, क्योंकि वह नये सिरे से जांच कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited