NEET Arrest: गोधरा से CBI ने निजी स्कूल मालिक को किया गिरफ्तार, नीट परीक्षा में धांधली करने का आरोप
NEET Arrest: नीट (यूजी) पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पंचमहल जिले के जय जलाराम स्कूल के चेयरमैन दीक्षित पटेल को शनिवार देर रात हिरासत में ले लिया।
नीट पेपर लीक केस में गोधरा से गिरफ्तारी
- नीट पेपर लीक को लेकर सवालों के घेरे में है सरकार
- नीट पेपर लीक की जांच कर रही है सीबीआई
- कई राज्यों से आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है सीबीआई
NEET Arrest: सीबीआई ने कथित नीट-यूजी परीक्षा गड़बड़ी के सिलसिले में गोधरा में एक निजी स्कूल के मालिक को गिरफ्तार किया। इसपर नीट परीक्षा में धांधली करने का आरोप है।
ये भी पढ़ें- NEET Paper Leak: हजारीबाग स्कूल के प्रिंसिपल अहसान उल हक को CBI ने किया गिरफ्तार, वाइस प्रिंसिपल भी अरेस्ट
गोधरा स्कूल का मालिक गिरफ्तार
लोक अभियोजक राकेश ठाकोर ने बताया कि पंचमहल जिले में गोधरा के निकट स्थित जय जलाराम स्कूल के मालिक दीक्षित पटेल को तड़के उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि सीबीआई पटेल को अब रिमांड पर लेने के लिए अहमदाबाद ले जा रही है। ठाकोर ने कहा- ‘‘क्योंकि मामला गुजरात सरकार द्वारा सीबीआई को सौंप दिया गया है, इसलिए सीबीआई की एक टीम उन्हें (दीक्षित पटेल) अहमदाबाद में एक अदालत के समक्ष पेश करेगी ताकि उनकी रिमांड हासिल की जा सके।’’
इस केंद्र पर भी हुई थी परीक्षा
जय जलाराम स्कूल उन निर्धारित केंद्रों में से एक था जहां पांच मई को नीट-यूजी परीक्षा आयोजित की गई थी। पटेल इस मामले में गिरफ्तार होने वाले छठे व्यक्ति हैं, जिसमें आरोपियों ने उम्मीदवारों से परीक्षा उत्तीर्ण करने में मदद करने के लिए 10 लाख रुपये की कथित तौर पर मांग की थी।
कैसे रडार पर आए आरोपी
नीट में गड़बड़ी करने के आरोप में गुजरात पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद ढाई करोड़ रुपए के मनी ट्रेल की बात सामने आई थी। पुलिस के मुताबिक, छात्रों से पैसे लेकर नीट परीक्षा पास कराने का गोरखधंधा चल रहा था। पिछले महीने पंचमहल जिले के कलेक्टर को मिली सूचना के आधार पर गोधरा के जय जलाराम स्कूल के नीट परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि बच्चों से पैसे लेकर परीक्षा पास कराने का खेल हुआ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited