NEET Arrest: गोधरा से CBI ने निजी स्कूल मालिक को किया गिरफ्तार, नीट परीक्षा में धांधली करने का आरोप

NEET Arrest: नीट (यूजी) पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पंचमहल जिले के जय जलाराम स्कूल के चेयरमैन दीक्षित पटेल को शनिवार देर रात हिरासत में ले लिया।

नीट पेपर लीक केस में गोधरा से गिरफ्तारी

मुख्य बातें
  • नीट पेपर लीक को लेकर सवालों के घेरे में है सरकार
  • नीट पेपर लीक की जांच कर रही है सीबीआई
  • कई राज्यों से आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है सीबीआई

NEET Arrest: सीबीआई ने कथित नीट-यूजी परीक्षा गड़बड़ी के सिलसिले में गोधरा में एक निजी स्कूल के मालिक को गिरफ्तार किया। इसपर नीट परीक्षा में धांधली करने का आरोप है।

गोधरा स्कूल का मालिक गिरफ्तार

लोक अभियोजक राकेश ठाकोर ने बताया कि पंचमहल जिले में गोधरा के निकट स्थित जय जलाराम स्कूल के मालिक दीक्षित पटेल को तड़के उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि सीबीआई पटेल को अब रिमांड पर लेने के लिए अहमदाबाद ले जा रही है। ठाकोर ने कहा- ‘‘क्योंकि मामला गुजरात सरकार द्वारा सीबीआई को सौंप दिया गया है, इसलिए सीबीआई की एक टीम उन्हें (दीक्षित पटेल) अहमदाबाद में एक अदालत के समक्ष पेश करेगी ताकि उनकी रिमांड हासिल की जा सके।’’

End Of Feed