Child Trafficking in Delhi: बाल तस्करी मामले में CBI की रेड, बचाए गए 2 नवजात बच्चे; कई आरोपी गिरफ्तार

Child Trafficking in Delhi: बाल तस्करी के मामले में CBI ने दिल्ली के कई इलाकों में छापेमारी की है। सीबीआई ने केशवपुरम से 2 नवजात बच्चों को बचाया है। पुलिस ने एक महिला समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है।

बाल तस्करी के मामले में CBI की रेड

Child Trafficking: बाल तस्करी के मामले में सीबीआई ने कल दिल्ली में कई जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम ने केशवपुरम के एक घर से दो नवजात शिशुओं को बचाया। सीबीआई इस मामले में बच्चों को बेचने वाली महिला और उन्हें खरीदने वाले शख्स से पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने एक महिला समेत कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।

बता दें, शुक्रवार से ही केशवपुरम में सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है। शुरुआती जांच में मामला नवजात बच्चों की खरीद-फरोख्त का लग रहा है। रेड के दौरान केशवपुरम थाने की पुलिस भी मौके पर मौजूद है। चाइल्ड ट्रैफिकिंग के इस मामले में सीबीआई ने 7-8 बच्चों को रेस्क्यू करके खरीद फरोख्त करने वाले कुछ लोगों को दिल्ली-एनसीआर से भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में अस्पताल के वार्ड बॉय समेत कुछ महिला और पुरुष भी शामिल हैं।

खबर अपडेट की जा रही है...

End of Article
Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें

Follow Us:
End Of Feed