पटियाला में नजर आया अमृतपाल सिंह, एक और सीसीटीवी फुटेज

अमृतपाल सिंह को ढूंढने के लिए भारी भरकम पुलिस फोर्स लगी है। उससे संबंधित वीडियो भी सामने आ रहे हैं। ताजा सीसीटीवी फुटेज में वो पंजाब के पटियाला में देखा गया है।

amritpal singh latest news: वारिस पंजाब दे का मुखिया और खालिस्तान समर्थक अमृत पाल सिंह फरार है। पुलिस की गिरफ्त से बाहर अमृतपाल के एक के बाद एक सीसीटीवी फुटेज सामने आ रहे हैं। कभी वो बाइक पर सवार, कभी जुगाड़ गाड़ी पर सवार तो कभी सिर पर छाता और हाथ में झोला लिए हुए कहीं जाता दिख रहा है। अब उससे संबंधित एक और वीडियो सामने आया है जो पंजाब के पटियाला का है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि वो मुंह को रुमाल से ढंक कर फोन पर बाते करते हुए जा रहा है। पहले खबर आई थी कि वो उत्तराखंड में हो सकता है और वहां से नेपाल के जरिए पाकिस्तान भाग सकता है। लेकिन पटियाला वाले फुटेज के बाद उसके दिल्ली में भागने की आशंका है। बता दें कि पंजाब पुलिस की एक टीम ने आईएसबीटी का दौरा किया था। इससे पहले हरियाणा के कुरुक्षेत्र में शरण देने वाली महिला को गिरफ्तार किया गया है।

दुबई में रह चुके अमृतपाल सिंह को पिछले साल ‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख बनाया गया था जिसकी स्थापना अभिनेता और कार्यकर्ता दीप सिद्धू ने की थी। दीप सिद्धू की पिछले साल फरवरी में एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।अधिकारियों ने कहा है कि अमृतपाल सिंह का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और विदेशों में स्थित आतंकवादी समूहों के साथ घनिष्ठ संबंध है। सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को परोक्ष रूप से धमकी दे चुका अमृतपाल पंजाब में हालात को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है और सिख युवाओं को अपने संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ की ओर आकर्षित कर रहा है।

End Of Feed