उमेश पाल मर्डर से 5 दिन पहले शूटर संग देखी गईं अतीक की पत्नी, CCTV फुटेज से खुलासा

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक गैंग के शामिल बदमाशों की धरपकड़ की कोशिश तेज है, इस बीच हत्याकांड से ठीक पांच दिन पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता को शूटर बल्ली के साथ देखा जा सकता है।

शूटर के साथ देखी गई थी अतीक की पत्नी

उमेश पाल हत्याकांड में एसटीएफ की कार्रवाई में दो बदमाश मारे गए हैं। लेकिन कुछ खास बदमाश जैसे अतीक अहमद का बेटा असद, गुड्डू मुस्लिम पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस की कई टीमें देश के अलग अलग हिस्सों के अलावा नेपाल और बांग्लादेश में छापेमारी कर रही है। इन सबके बीच कुछ अहम जानकारियां सामने आई हैं।

सीसीटीवी फुटेज से खुलासा

शूटआउट कांड से 5 दिन पहले का अतीक की पत्नी की CCTV फुटेज सामने आया है। जिसमें अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के साथ शार्प शूटर साबिर भी मौजूद था।अतीक गैंग के शूटर बल्ली उर्फ सुधांशु के घर शाइस्ता परवीन नीवा पहुंची थी। 19 फरवरी की रात 8: 57 बजे शूटर बल्ली उर्फ सुधांशु के घर पहुंची। अतीक अहमद गैंग की लिस्ट में शूटर बल्ली उर्फ सुधांशु का नाम दर्ज है। धूमनगंज थाना क्षेत्र के नीवा गांव का शूटर बल्ली उर्फ सुधांशु रहने वाला है।

End Of Feed