Chandigarh : बिहार से नशे की बड़ी खेप लेकर तस्‍कर पहुंचा था चंडीगढ़ सप्लाई करने, पुलिस ने ऐसे दबोचा

Chandigarh News: चंडीगढ़ पुलिस ने नशा तस्‍करी का खुलासा करते हुए नशे की एक बड़ी खेप बरामद की है। साथ ही एक तस्‍कर को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी बिहार का रहने वाला था और वहीं से करीब 51 किलो भुक्‍की लेकर चंडीगढ़ पहुंचा था। पुलिस ने गुप्‍त सूचना के आधार पर उसे बस स्‍टैंड के पीछे से गिरफ्तार किया।

jail

प्रतीकात्मक फोटो

मुख्य बातें
  • बिहार से ट्रेन द्वारा भुक्‍की लेकर तस्‍कर पहुंचा था चंडीगढ़
  • सेक्टर-17 बस अड्डा के बैक साइड से पुलिस ने आरोपी को दबोचा
  • पुलिस ने एक ऑटो चालक को भी 25 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा

Chandigarh News: चंडीगढ़ समेत पूरे ट्राईसिटी में नशा तस्‍करी बढ़ती जा रही है। यहां पर कभी पाकिस्‍तार और अफ़गानिस्‍तान जैसे दूसरे देशों से ड्रग्‍स पहुंच रहा है तो कभी अलग-अलग राज्‍यों से यहां पर नशे की खेप पहुंचाई जा रही है। इसी कड़ी में बिहार से बोरी में भर कर यहां पर 51 किलो भुक्की पहुंचाई गई थी। हालांकि नशे की यह खेप सप्लाई होने से पहले ही चंडीगढ़ पुलिस ने एक तस्कर के साथ इस खेप को पकड़ लिया।

पुलिस ने आरोपित की पहचान बिहार के मधेपुरा जिला के कुमारगंज गांव निवासी 50 वर्षीय मनोज कुमार के तौर पर की है। बताया जा रहा है कि, यह भुक्‍की ट्रेन के द्वारा यहां लाया गया था। पुलिस ने गुप्‍त सूचना के आधार पर आरोपी को सेक्टर-17 बस अड्डा के बैंक साइड से दबोचा। आरोपी के पास से 51 किलो 100 ग्राम भुक्की बरामद की गई है। सेक्टर-17 थाना पुलिस आरोपित को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर उससे पूछताछ करने में जुटी है।

त्योहारी सीजन को मद्देनजर चंडीगढ़ में पुख्ता है सुरक्षा व्यवस्था

चंडीगढ़ पुलिस के अनुसार, त्योहारी सीजन को लेकर इस समय पूरे शहर में सख्‍त जांच अभियान चलाया जा रहा है। सेक्टर-17 थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर अमनजोत के नेतृत्व में कमांडो की टीम सेंट्रल डिवीजन में देर रात पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि, एक तस्‍कर भुक्‍की के साथ बस अड्डा के पास मौजूद है और वह नशे की खेप सप्‍लाई करने जा रहा है। जिसके पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जब छानबीन की तो आरोपी के पास से बोरी में भुक्‍की बरामद हुई। पुलिस टीम अब आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है। वहीं, दूसरी तरफ हल्लोमाजरा के रहने वाले 35 वर्षीय सतनाम सिंह को एक होटल के पास से जांच के दौरान 23 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपित ऑटो चालक है। वह ऑटो चलाने के साथ ड्रग्‍स तस्‍करी भी करता था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited