संदीप घोष के खिलाफ आरोप गंभीर, साबित होने पर हो सकती है फांसी की सजा- कोलकाता रेप केस में कोर्ट सख्त
आरजी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रचार्य संदीष घोष महिला डॉक्टर रेप केस में बुरी तरह से फंसते दिख रहे हैं। संदीष घोष के ऊपर सबूत मिटाने के आरोप लगे हैं।
संदीप घोष की जमानत याचिका खारिज
- कोलकाता महिला डॉक्टर रेप केस में गिरफ्तार हुए हैं संदीप घोष
- संदीप घोष को सीबीआई ने किया है गिरफ्तार
- गिरफ्तारी के बाद जमानत के लिए कोर्ट पहुंचे थे संदीप घोष
कोलकाता महिला डॉक्टर रेप केस में कोर्ट ने संदीष घोष के खिलाफ कड़ी टिप्पणी की है। कोर्ट ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रचार्य संदीप घोष की जमानत याचिक खारिज करते हुए कहा कि संदीष घोष के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं, अगर वो साबित हो गए तो फांसी की सजा हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Kolkata Case: डॉक्टर की हत्या के एक दिन बाद, संदीप घोष ने अस्पताल में Renovation का दिया था आदेश
कोर्ट ने अपने आदेश में क्या कहा
सीबीआई से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाली एक विशेष अदालत ने अपने आदेश में कहा कि केस डायरी से ऐसा प्रतीत होता है कि केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा जांच की प्रक्रिया जोरों पर है। घोष की जमानत याचिका को खारिज करते हुए अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एस डे ने कहा कि आरोप गंभीर प्रकृति के हैं और यदि ये साबित हो जाते हैं तो इसमें मृत्युदंड की सजा हो सकती है, जो दुर्लभतम मामलों में दी जाती है।
जमानत पर रिहा करना समता के सिद्धांत का उल्लंघन-कोर्ट
न्यायाधीश ने कहा कि अदालत की राय है कि आरोपी को जमानत पर रिहा करना समता के सिद्धांत का उल्लंघन होगा। उन्होंने आदेश में कहा कि एक व्यक्ति दूसरों की मदद से अपराध कर सकता है और अन्य आरोपियों को घटना स्थल पर मौजूद रहने की कोई आवश्यकता नहीं है। अदालत ने अभिजीत मंडल की जमानत याचिका भी खारिज कर दी। इसने 30 सितंबर तक दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने के सीबीआई के अनुरोध को स्वीकार कर लिया।
संदीप घोष के वकील ने क्या कहा
घोष के वकील ने यहां सियालदह अदालत में न्यायाधीश के समक्ष दावा किया कि उन्हें मामले में झूठा फंसाया गया था और अपराध में उनकी कोई भूमिका नहीं है जैसा आरोप लगाया गया है। सीबीआई ने नौ अगस्त को सरकारी अस्पताल में एक चिकित्सक से कथित बलात्कार और हत्या के मामले में सबूतों से छेड़छाड़ और प्राथमिकी दर्ज करने में देरी के आरोप पर घोष और ताला पुलिस थाने के पूर्व प्रभारी अभिजीत मंडल को गिरफ्तार किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
18 हत्याओं का आरोपी चंद्रकांत झा फिर गिरफ्तार, 90 दिन की परोल के बाद हुआ था फरार
Sambhal Violence: पुलिस ने 2 और पत्थरबाजों को किया गिरफ्तार, 24 के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी; अब तक 59 लोगों को भेजा गया जेल
ग्रेटर नोएडा में तीन चीनी नागरिक गिरफ्तार, वीजा हो चुका था समाप्त
झारखंड में 51 मामलों में वांटेड दो लाख का इनामी नक्सली कृष्णा यादव गिरफ्तार, 4 साल पहले पुलिस कस्टडी से हो गया था फरार
पति-पत्नी को फांसी की सजा, मां-बाप, भाई-भाभी, भतीजे-भतीजी की हत्या कर खेला था खूनी खेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited