संदीप घोष के खिलाफ आरोप गंभीर, साबित होने पर हो सकती है फांसी की सजा- कोलकाता रेप केस में कोर्ट सख्त

आरजी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रचार्य संदीष घोष महिला डॉक्टर रेप केस में बुरी तरह से फंसते दिख रहे हैं। संदीष घोष के ऊपर सबूत मिटाने के आरोप लगे हैं।

संदीप घोष की जमानत याचिका खारिज

मुख्य बातें
  • कोलकाता महिला डॉक्टर रेप केस में गिरफ्तार हुए हैं संदीप घोष
  • संदीप घोष को सीबीआई ने किया है गिरफ्तार
  • गिरफ्तारी के बाद जमानत के लिए कोर्ट पहुंचे थे संदीप घोष
कोलकाता महिला डॉक्टर रेप केस में कोर्ट ने संदीष घोष के खिलाफ कड़ी टिप्पणी की है। कोर्ट ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रचार्य संदीप घोष की जमानत याचिक खारिज करते हुए कहा कि संदीष घोष के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं, अगर वो साबित हो गए तो फांसी की सजा हो सकती है।

कोर्ट ने अपने आदेश में क्या कहा

सीबीआई से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाली एक विशेष अदालत ने अपने आदेश में कहा कि केस डायरी से ऐसा प्रतीत होता है कि केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा जांच की प्रक्रिया जोरों पर है। घोष की जमानत याचिका को खारिज करते हुए अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एस डे ने कहा कि आरोप गंभीर प्रकृति के हैं और यदि ये साबित हो जाते हैं तो इसमें मृत्युदंड की सजा हो सकती है, जो दुर्लभतम मामलों में दी जाती है।
End Of Feed