कमाल है! परीक्षा के दौरान बालों के विग में ब्लूटूथ छुपाकर नकल करते पकड़े गए, बीकानेर में सामने आया मामला
Cheating in RPSC Exam Bikaner: बीकानेर में राजस्व अधिकारी और अधिशासी अधिकारी के परीक्षा में नकल का नया पैटर्न यानी बालों में विग पहनकर नकल का खेल सामने आया है।
प्रतीकात्मक फोटो
राजस्थान बीकानेर में मुन्नाभाई का नया कारनामा सामने आया है यहां आरपीएससीसी (RPSC Exam) द्वारा परीक्षा करवाई जा रही थी,
दूसरी पारी के दौरान दो परीक्षार्थी को पुलिस ने किया डिटेन बताते हैं कि ये कार्रवाई एसपी तेजस्विनी गौतम ने खुद की, कहा जा रहा है कि
दोनों कैंडिडेट विग लगाकर आये थे।
बताते हैं कि विग में ब्लूटूथ डिवाइस लगी थी, बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गंगाशहर थाना एरिया में कुछ सेंटर्स पर गड़बड़ी होने की सूचना मिली थी दूसरी पारी में वो खुद फील्ड में परीक्षा केंद्र चेक कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की मेटल डिटेक्टर से जांच के दौरान एक कैंडिडेट के बालों पर मेटल डिटेक्टर से आवाज हुई, इसके बाद बालों में हाथ डालकर देखा तो पता चला कि विग पहनी हुई है, वहीं इसके बाद आसपास के सेंटर्स को खंगाला गया तो एक और परीक्षार्थी के हेयर विग
में ब्लूटूथ लगा मिला।
पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है, ये कार्रवाई एसपी की स्पेशल टीम कर रही है ऐसा बताया जा रहा है अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है इसकी जानकारी निकालने में जुटी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited