होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Doctor Stabbed: मरीज के बेटे ने अस्पताल में डॉक्टर को घोंपा चाकू, चेन्नई के अस्पताल का है मामला

Chennai Doctor Stabbed: चेन्नई के डॉक्टर को चाकू घोंपने का मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने ऐसा किया उसकी मां का इस अस्पताल में कैंसर का इलाज हो रहा है।

crime newscrime newscrime news

प्रतीकात्मक फोटो

Chennai Doctor Stabbed: चेन्नई के डॉक्टर को चाकू घोंपा गया यह घटना उस समय हुई जब डॉ. बालाजी जगनाथन कैंसर वार्ड में काम कर रहे थे, जहां आरोपी की मां भर्ती थी। पुलिस ने बताया कि बुधवार को चेन्नई के कलैगनार सेंटेनरी अस्पताल में एक मरीज के बेटे ने सरकारी डॉक्टर पर चाकू से सात बार वार किया। डॉक्टर, डॉ. बालाजी जगनाथन, हमले से उबरने के लिए फिलहाल आईसीयू में उपचार करा रहे हैं, उनकी गर्दन, कान, माथे, पीठ और पेट पर चोटें आई हैं।

पुलिस ने आरोपी, विग्नेश को गिरफ्तार कर लिया है, जो चेन्नई का रहने वाला है और उसकी मां अस्पताल में भर्ती थी। उसने कथित तौर पर डॉ. बालाजी पर इसलिए हमला किया क्योंकि वह इस बात से नाराज था कि उसकी मां को अस्पताल में उचित उपचार नहीं मिल रहा था, जहां उसकी पहले कीमोथेरेपी हुई थी।

यह घटना उस समय हुई जब डॉ. बालाजी सरकारी अस्पताल के कैंसर वार्ड में काम कर रहे थे। हमले के बाद विग्नेश ने भागने की कोशिश की लेकिन उसे पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया।

End Of Feed