होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Video: 'लुटेरी दुल्हन' शादी के 14 दिन बाद नई नवेली दुल्हन नगदी एवं जेवर लेकर फरार

robber bride: छतरपुर में एक लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है, शादी के 14 दिन बाद नई नवेली दुल्हन नगदी एवं जेवर लेकर फरार हो गई।

robber bride: छतरपुर के हरपालपुर में लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया हैं, नगर के वार्ड 11 राजा कॉलोनी निवासी एक युवक ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी शादी के 14 दिन बाद नई नवेली दुल्हन नगदी एवं जेवर लेकर फरार होने का आरोप लगाया है, वही थाना पुलिस 9 दिन पहले शिकायती आवेदन देने के बाद अब जाकर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सहित उसके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

दरअसल नगर वार्ड 11 राजा कॉलोनी निवासी संदीप मिश्रा ने थाना पुलिस को शिकायत की है कि दस जनवरी को सूरजपाल ब्राह्मण ,लल्लू ब्राह्मण दोनों पिता पुत्र निवासी थाना गोहांड जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश एक अन्य साथी भगवत पाठक यूपी निवासी महोबकंठ जिला महोबा अन्य साथी सुरेश रावत एव उसकी मां शीला बाई निवासी धवारी थाना जतारा जिला टीकमगढ़ जो दुल्हन की मां हैं उसके घर लेकर आए, संदीप मिश्रा ने पिता से कहा कि लड़की पढ़ी लिखी आप लोग अपने पुत्र का विवाह इस लड़की जिसका नाम रागनी हैं इसका के साथ करवा दीजिए इस लड़की रागनी की घर आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं।

End Of Feed