Chhattisgarh: बस्तर में एक पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव ठेकेदार के सेप्टिक टैंक में मिला, खोला था सड़क घोटाला!, 3 आरोपी गिरफ्तार
Mukesh Chandrakar Hatya: पत्रकार मुकेश चंद्राकर ( Journalist Mukesh Chandrakar) 1 जनवरी की शाम को लापता हो गया थे और उसके बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने अगले दिन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मुकेश के मोबाइल नंबर को ट्रैक करते हुए पुलिस बीजापुर शहर के चट्टनपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की संपत्ति पर पहुंची और शव बरामद किया।
छत्तीसगढ़ के बस्तर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या (फाइल फोटो)
Bastar Journalist Mukesh Chandrakar Murder: सड़क घोटाले की रिपोर्ट के बाद छत्तीसगढ़ में बस्तर के एक पत्रकार जिसका नाम मुकेश चंद्राकर (Popular Journalist Mukesh Chandrakar) था उसका शव ठेकेदार के सेप्टिक टैंक में मिला, जिस पर चाकू से कई वार किए गए थे। पत्रकार 1 जनवरी की शाम को लापता हो गया था और उसके बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने अगले दिन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। मुकेश के मोबाइल नंबर को ट्रैक करते हुए पुलिस बीजापुर शहर के चट्टनपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर (suresh chandrakar) की संपत्ति पर पहुंची और शव बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि नए साल के दिन लापता हुए लोकप्रिय पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई और उनके शव को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सेप्टिक टैंक में फेंक दिया गया।
बस्तर पुलिस ने बताया कि बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
कोबरा कमांडो की रिहाई में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए जाना जाता है
मुकेश चंद्राकर को अप्रैल 2021 में माओवादियों द्वारा अपहृत कोबरा कमांडो की रिहाई में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए जाना जाता है। मृतक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार चैनलों के लिए एक स्वतंत्र पत्रकार के रूप में काम करता था और एक YouTube चैनल 'बस्तर जंक्शन' भी चलाता था, जिसके लगभग 1.59 लाख सब्सक्राइबर हैं।
ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की संपत्ति पर बने सेप्टिक टैंक में चंद्राकर का शव मिला
शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर शहर में एक स्थानीय ठेकेदार की संपत्ति पर बने सेप्टिक टैंक में चंद्राकर का शव मिला, जिसके सिर और पीठ पर चाकू के कई घाव थे। वह 1 जनवरी की शाम को लापता हो गया था और उसके बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने अगले दिन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। मुकेश के मोबाइल नंबर को ट्रैक करते हुए पुलिस बीजापुर शहर के चट्टनपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की संपत्ति पर पहुंची और शव बरामद किया।
वहीं पुलिस का कहना है कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
सड़क घोटाले पर रिपोर्ट की वजह से हत्या हुई?
कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि मुकेश चंद्राकर ने हाल ही में इलाके में सड़क निर्माण कार्यों में अनियमितताओं पर कुछ स्टोरी की थी, जिसके कारण ठेकेदार के खिलाफ जांच हुई। संदेह है कि हत्या उसी रिपोर्ट से जुड़ी हो सकती है।
मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। साय ने एक्स पर लिखा, 'बीजापुर के युवा एवं समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या की खबर बेहद दुःखद एवं हृदय विदारक है। मुकेश जी का निधन पत्रकारिता एवं समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।' उन्होंने कहा, 'किसी भी हालत में अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। मैंने अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के निर्देश दिए हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
Allu Arjun News: संध्या थिएटर भगदड़ मामला, पुलिस स्टेशन पहुंचे अभिनेता अल्लू अर्जुन
नांदेड़ ब्लास्ट केस: 18 साल बाद सभी आरोपी बरी, कोर्ट ने खारिज किए आतंकवाद के आरोप
जिस ठेकेदार पर है पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का आरोप, वो है कांग्रेस नेता- डिप्टी सीएम विजय शर्मा का दावा, 3 आरोपी गिरफ्तार
Atul Subhash Suicide: अतुल सुभाष आत्महत्या केस में पत्नी निकिता सिंघानिया को मिली बेल, सास और साले को भी मिली जमानत
पत्नी का पर्दा नहीं करना तलाक का आधार नहीं- इलाहाबाद हाईकोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited