Chhattisgarh: बस्तर में एक पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव ठेकेदार के सेप्टिक टैंक में मिला, खोला था सड़क घोटाला!, 3 आरोपी गिरफ्तार

Mukesh Chandrakar Hatya: पत्रकार मुकेश चंद्राकर ( Journalist Mukesh Chandrakar) 1 जनवरी की शाम को लापता हो गया थे और उसके बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने अगले दिन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मुकेश के मोबाइल नंबर को ट्रैक करते हुए पुलिस बीजापुर शहर के चट्टनपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की संपत्ति पर पहुंची और शव बरामद किया।

छत्तीसगढ़ के बस्तर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या (फाइल फोटो)

Bastar Journalist Mukesh Chandrakar Murder: सड़क घोटाले की रिपोर्ट के बाद छत्तीसगढ़ में बस्तर के एक पत्रकार जिसका नाम मुकेश चंद्राकर (Popular Journalist Mukesh Chandrakar) था उसका शव ठेकेदार के सेप्टिक टैंक में मिला, जिस पर चाकू से कई वार किए गए थे। पत्रकार 1 जनवरी की शाम को लापता हो गया था और उसके बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने अगले दिन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। मुकेश के मोबाइल नंबर को ट्रैक करते हुए पुलिस बीजापुर शहर के चट्टनपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर (suresh chandrakar) की संपत्ति पर पहुंची और शव बरामद किया।

पुलिस ने बताया कि नए साल के दिन लापता हुए लोकप्रिय पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई और उनके शव को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सेप्टिक टैंक में फेंक दिया गया।

बस्तर पुलिस ने बताया कि बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

End Of Feed