होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Chhattisgarh Food Inspector: फोन के चक्कर में फूड इंस्पेक्टर की चली गई नौकरी! डैम में जब गिरा मोबाइल तो बहा दिया 21 लाख लीटर पानी

Chhattisgarh Food Inspector: मिली जानकारी के अनुसार कोयलीबेड़ा प्रखंड के फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास सोमवार को छुट्टी मनाने खेरकट्टा-परलकोट डैम पर गए थे। इस दौरान फूड इंस्पेक्टर का मंहगा फोन डैम के 15 फीट गहरे पानी में गिर गया। इसके बाद विश्वास ने वहां मौजूद कर्मचारियों को उनका फोन खोजने का आदेश दिया, लेकिन उन्हें फोन नहीं मिला।

chhattisgarh food inspector, raipur, crime newschhattisgarh food inspector, raipur, crime newschhattisgarh food inspector, raipur, crime news

फोन के लिए फूड इंस्फेक्टर ने खाली करवा दिया डैम

मुख्य बातें
  • छत्तीसगढ़ में फूड इंस्पेक्टर की मनमानी
  • डैम में गिरा फोन तो बहा दिया लाखों लीटर पानी
  • फोन तो मिल गया, लेकिन छिन गई अब नौकरी

Chhattisgarh Food Inspector: छत्तीसगढ़ के एक फूड इंस्पेक्टर की नौकरी उसके अपने ही फोन के कारण चली गई है। अफसरशाही के नशे में डूबे इस फूड इंस्पेक्टर ने ऐसा कारनामा किया है कि हर कोई इसकी जमकर आलोचना कर रहा है। इस भीषण गर्मी में जहां कई जगहों पर लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है, वहां इस फूड इंस्पेक्टर साहब ने एक डैम को सिर्फ इसलिए खाली करवा दिया, क्योंकि उनका फोन उसमें गिर गया था और उन्हें वो फोन किसी भी कीमत पर चाहिए थे। इस घटना के सामने आने पर सरकार ने आरोपी फूड इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

ये भी पढ़ें- शाहरुख से थी 25 करोड़ वसूलने की तैयारी! आर्यन खान ड्रग्स केस में समीर वानखेड़े पर बड़ा खुलासा, केपी गोसावी का था 'खेल'

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार कोयलीबेड़ा प्रखंड के फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास सोमवार को छुट्टी मनाने खेरकट्टा-परलकोट डैम पर गए थे। इस दौरान फूड इंस्पेक्टर का मंहगा फोन डैम के 15 फीट गहरे पानी में गिर गया। इसके बाद विश्वास ने वहां मौजूद कर्मचारियों को उनका फोन खोजने का आदेश दिया, लेकिन उन्हें फोन नहीं मिला।

End Of Feed