पति को मार दिए हो, यकीन नहीं है, लाश दिखाओ- इश्क में ऐसी अंधी हुई महिला कि बेवफाई की सारी हदें कर दी पार

पुलिस को जब यह लाश मिली तो उसने जांच के दौरान मीना की कॉल डिटेल्स खंगाले। जिससे अमजद के साथ अवैध संबंध का शक हुआ। इसके बाद मीना और अमजद से जब पूछताछ की गई तो दोनों ने अपने गुनाह कबूल कर लिया।​​​​​​

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पत्नी ने करवाई पति की हत्या (प्रतीकात्मक फोटो)

एक महिला, शादी के बाद अवैध संबंध में इस कदर पागल हो गई कि अपने पति को मरवाने के बाद भी उसे संतुष्टी नहीं हुई। उसने अपने प्रेमी से पति की लाश देखने की जिद की। प्रेमी भी इश्क में इस कदर पागल था कि स्कूटी पर बैठाकर उसे लाश भी दिखवा लाया। लाश नदी में पड़ी रही और पत्नी, प्रेमी के साथ इश्क फरमाती रही।

छत्तीसगढ़ में पत्नी ने करवाई पति की हत्या

यह घटना है छत्तीसगढ़ के रायपुर की। दरअसल महिला का पति विधाता यादव एक ऑटो ड्राइवर था, वो किराये पर ऑटो लेकर चलाता था। इसी दौरान वो अमजद खान के संपर्क में आया जो किराये पर ऑटो देता था। अमजद से ऑटो लेकर विधाता चलाने लगा। कुछ समय बाद अमजद की संपर्क में विधाता की पत्नी आ गई। दोनों छुप-छुपकर मिलने लगे। दोनों के बीच अवैध संबंध कायम हो गया।

End Of Feed