Narayanpur : नारायणपुर में SP का सिर फोड़ा, धर्मांतरण मामले में लोगों को समझाने गए थे पुलिस अधिकारी

Narayanpur : पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में केस दर्ज करेगी और आरोपियों को गिरफ्तार करेगी। बता दें कि चर्च के खिलाफ एक समूह विरोध-प्रदर्शन का आयोजन कर रहा था लेकिन बवाल क्यों हुआ इसकी ठीक-ठीक वजह अभी सामने नहीं आ पाई है।

नारायणपुर में धर्मांतरण को लेकर सोमवार को बवाल हुआ।

मुख्य बातें
  • चर्च के बाहर लोगों के एक समूह ने विरोध-प्रदर्शन का आयोजन किया था
  • बताया जाता है कि बवाल धर्मांतरण को लेकर हुआ, एसपी समझाने गए थे
  • हमले में पुलिस अधीक्षक के सिर में और अन्य पुलिसकर्मियों को चोटें आईं

Church in Narayanpur vandalised : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सोमवार को एक चर्च के बाहर कथित धर्मांतरण मामले को लेकर बवाल हो गया। स्थिति को निंयत्रण में लेने घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक (एसपी) सदानंद कुमार पर लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस अधिकारी के सिर पर चोट लगी और वह जख्मी हो गए। हमले में अन्य पुलिसकर्मियों को भी हल्की चोटें आईं। रिपोर्टों के मुताबिक गुस्साए लोगों को शांत कराने एवं उन पर नियंत्रण पाने में पुलिस को करीब एक घंटे का समय लगा।

संबंधित खबरें

चर्च के बाहर थी विरोध-प्रदर्शन की तैयारी

संबंधित खबरें

पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में केस दर्ज करेगी और आरोपियों को गिरफ्तार करेगी। बता दें कि चर्च के खिलाफ एक समूह विरोध-प्रदर्शन का आयोजन कर रहा था लेकिन बवाल क्यों हुआ इसकी ठीक-ठीक वजह अभी सामने नहीं आ पाई है। मामले पर पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बंगालपाड़ा इलाके में आदिवासी समुदाय के कुछ लोग एक चर्च पर हमला करने गए थे। इस हिंसा के दौरान किसी ने उन पर हमला कर दिया। इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed