Narayanpur : नारायणपुर में SP का सिर फोड़ा, धर्मांतरण मामले में लोगों को समझाने गए थे पुलिस अधिकारी
Narayanpur : पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में केस दर्ज करेगी और आरोपियों को गिरफ्तार करेगी। बता दें कि चर्च के खिलाफ एक समूह विरोध-प्रदर्शन का आयोजन कर रहा था लेकिन बवाल क्यों हुआ इसकी ठीक-ठीक वजह अभी सामने नहीं आ पाई है।
नारायणपुर में धर्मांतरण को लेकर सोमवार को बवाल हुआ।
मुख्य बातें
- चर्च के बाहर लोगों के एक समूह ने विरोध-प्रदर्शन का आयोजन किया था
- बताया जाता है कि बवाल धर्मांतरण को लेकर हुआ, एसपी समझाने गए थे
- हमले में पुलिस अधीक्षक के सिर में और अन्य पुलिसकर्मियों को चोटें आईं
Church in Narayanpur vandalised : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सोमवार को एक चर्च के बाहर कथित धर्मांतरण मामले को लेकर बवाल हो गया। स्थिति को निंयत्रण में लेने घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक (एसपी) सदानंद कुमार पर लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस अधिकारी के सिर पर चोट लगी और वह जख्मी हो गए। हमले में अन्य पुलिसकर्मियों को भी हल्की चोटें आईं। रिपोर्टों के मुताबिक गुस्साए लोगों को शांत कराने एवं उन पर नियंत्रण पाने में पुलिस को करीब एक घंटे का समय लगा।
चर्च के बाहर थी विरोध-प्रदर्शन की तैयारी
पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में केस दर्ज करेगी और आरोपियों को गिरफ्तार करेगी। बता दें कि चर्च के खिलाफ एक समूह विरोध-प्रदर्शन का आयोजन कर रहा था लेकिन बवाल क्यों हुआ इसकी ठीक-ठीक वजह अभी सामने नहीं आ पाई है। मामले पर पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बंगालपाड़ा इलाके में आदिवासी समुदाय के कुछ लोग एक चर्च पर हमला करने गए थे। इस हिंसा के दौरान किसी ने उन पर हमला कर दिया। इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।
कथित धर्मांतरण के खिलाफ लोग प्रदर्शन कर रहे थे
जिलाधिकारी ए वसंत ने कहा कि कथित अवैध धर्मांतरण को लेकर आदिवासी समुदाय के लोग प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान एसपी सहित अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए। लोगों ने चर्च को भी नुकसान पहुंचाया। अस्पताल में पुलिस अधीक्षक कुमार ने कहा, 'हमने प्रदर्शनकारियों को मिलने के लिए बुलाया था। जिलाधिकारी और मैंने उनसे बात की। हमने प्रदर्शन शांतिपूर्ण रखने की अपील की थी लेकिन उनमें से कुछ लोग हिंसा का परिचय देते हुए चर्च पर हमला करने चले गए।'
मैसूर में शिशु जीसस की मूर्ति तोड़ी
गत मंगलवार को कर्नाटक के मैसूर में कुछ अराजक तत्वों ने शिशु जीसस की मूर्ति तोड़ दी। यहां दानपात्र से पैसे भी चुराए गए। यह घटना सैंट मेरी चर्च की है। पुलिस इसे चोरी की घटना मान रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आलोक कुमार राव author
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited