'महाठग' सुकेश ने फोड़ा एक और लेटर बम, दावा- केजरीवाल के खिलाफ बोला तो मिल रही धमकियां, CRPF जवान कर रहे पिटाई
महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उसने आप को राज्यसभा सीट के लिए 50 करोड़ रुपये दिए थे। सुकेश ने आप के कई नेताओं के साथ संबंधों को स्वीकार भी किया है। उसने कई गंभीर आरोप आम आदमी पार्टी पर लगाए हैं।
मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर (conman sukesh chandrashekhar) ने दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना (LG VK Saxena) को एक और चिट्ठी लिखी है। यह उसकी तीसरी चिट्ठी है। इसमें उसने आम आदमी पार्टी (AAP) और सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। सुकेश ने दावा किया है कि केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ खुलासे करने के बाद से उसे धमकियां मिल रही हैं। जेल में तैनात सीआरपीएफ के जवान उसकी पिटाई कर रहे हैं।संबंधित खबरें
दिल्ली से ट्रांसफर करने की मांगसंबंधित खबरें
सुकेश ने अपने वकील के जरिए 8 अक्टूबर और 5 नवंबर को एलजी को चिट्ठी लिखकर सत्येंद्र जैन, आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल और कैलाश गहलोत के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की थी। इन्हीं शिकायतों के आधार पर अब सुकेश ने प्रार्थना की है कि उसे और उसकी पत्नी को दिल्ली के जेल से कहीं बाहर ट्रांसफर कर दिया जाए। क्योंकि यहां उसकी जान को खतरा है।संबंधित खबरें
ये है दावा
इस चिट्ठी ने सुकेश ने दावा किया है कि आप और उसके शीर्ष नेताओं के खिलाफ जो उसने शिकायत की है, उसे वापस लिए जाने का दवाब बनाया जा रहा है। मेरी पत्नी को भी तंग किया जा रहा है ताकि मैं उन शिकायतों को वापस ले लूं, जो केजरीवाल और आप के खिलाफ किए गए हैं। पत्र में यह भी दावा किया गया है कि जेल के सीनियर अधिकारी प्रेशर बनाने के लिए उसकी पत्नी को गंदी-गंदी गालियां देते हैं।संबंधित खबरें
सीआरपीएफ के जवानों पर आरोपसंबंधित खबरें
सुकेश ने अपनी इस चिट्ठी में दावा किया है कि जेल के अंदर सीआरपीएफ के जवानों ने उसके साथ मारपीट की है। इस मारपीट में उसके प्राइवेट पार्ट पर चोट आई है। इसका इलाज भी जीटीबी और आरएमएल अस्पताल में चल रहा है। सुकेश ने आरोप लगाया है कि जेल का स्टाफ अरविंद केजरीवाल का आदमी है। दिल्ली के जेल केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के कंट्रोल में हैं। जहां वो सुरक्षित नहीं है, उसे किसी ऐसे जेल में ट्रांसफर कर दिया जाए, जहां आम आदमी पार्टी की सरकार न हो।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited