'बस वो चाहती थी कि मैं उससे प्यार करूं..', सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से लिखी चिट्ठी में जैकलीन को लेकर खोले कई राज

Sukesh Chandrashekhar News: करोड़ों रुपये की ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने सुकेश ने जेल से चिट्ठी लिखकर खुद पर लगे आरोपों का बचाव किया है और कहा है कि जैकलीन फर्नाडीज को बेवजह परेशान किया जा रहा है।

Sukesh and jacqueline

सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन

Sukesh Chandrashekhar: सैकड़ों करोड़ रुपये की ठगी के आरोपी और जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर की एक चिट्ठी सामने आई है जिसमें उसने जैकलीन फर्नाडीज (Jacqueline Fernandez) को लेकर भी राज खोले हैं। अपनी चिट्ठी में सुकेश ने लिखा है मुझ पर जो चार्जेज लगाए गए हैं वो महज अभी आरोप है। उन्होंने अपने वकील के माध्यम से जारी मीडिया के लिए एक हस्तलिखित पत्र में सुकेश ने कहा, 'यह बहुत, बहुत ही दुर्भाग्यशाली है कि जैकलीन को PMLA (Money Laundering) मामले में आरोपी बनाया गया है।'

सुकेश का पत्रअपने पत्र में सुकेश ने लिखा, "हम एक रिश्ते में थे और अगर मैंने उसे और उसके परिवार को उपहार दिया है, तो उसकी (जैकलीन) क्या गलती है ... उसने मुझसे प्यार और साथ खड़े रहने के अलावा कभी कुछ नहीं मांगा। इसलिए जैकलीन और उसके परिवार को इस केस में घसीटने का कोई मतलब नहीं बनता।' सुकेश ने दावा किया कि उसके द्वारा खर्च किया गया "हर एक पैसा" आय के वैध स्रोतों के माध्यम से अर्जित किया गया था और उसके खिलाफ मामला 'एक बड़ी साजिश का हिस्सा' है। सुकेश ने दोहराया कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेगा, और जीत हासिल करेगा।

करवाऊंगा निर्दोष साबित

चिट्ठी में सुकेश ने लिखा है, 'आने वाले वक्त में मैं हर हाल में कोर्ट में ये साबित करूंगा कि जैकलीन और उसके परिवार को जबरदस्ती इस मामले में घसीटा जा रहा है। इसमें जैकलीन की कोई गलती नहीं है। मुझे विश्वास है कि मैं एक दिन उसे वो सबकुछ लौटा दूंगा जो उसने खोया है, साथ ही उसे निर्दोष साबित करवाऊंगा।' सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा है, "हम दोनों एक रिश्ते में थे और उसी के तहत मैंने जैकलीन और उसके परिवार को गिफ्ट दिए, तो उसमें जैकलीन का क्या दोष है। जैकलीन ने मुझ से कभी कुछ नहीं मांगा। बस वो चाहती थी कि मैं उससे प्यार करूं और हमेशा उसके साथ खड़ा रहूं।" खास बात ये कि सुकेश ने कबूल किया है कि जो भी मैंने जैकलीन को गिफ्ट दिए वो मेरी गाढ़ी कमाई का हिस्सा था, जो आने वाले समय में मैं ट्रायल के दौरान कोर्ट में पेश करूंगा। इसलिए जैकलीन और उसके परिवार को इस केस में घसीटने का कोई मतलब नहीं बनता।

दिए थे ये गिफ्ट

प्रवर्तन निदेशालय ने कहा है कि फर्नांडीज जिसे अपने अपराधों के बारे में किसी भी जानकारी से इनकार किया है जिसे सुकेश चंद्रशेखर से लक्जरी कारें और डिजाइनर हैंडबैग जैसे अन्य महंगे उपहार प्राप्त हुए। ईडी सू पूछताछ में जैकलीन ने कहा, 'मुझे गुच्ची, चैनल, यवेस सेंट लॉरेंट, डायर से चार बैग, लुई वुइटन और लॉबाउटिन के तीन जूते, गुच्ची के दो कपड़े, इत्र, चार बिल्लियाँ, एक मिनी कूपर, दो हीरे की बालियाँ, एक बहुरंगी हीरे का कंगन मिला।' ईडी के सूत्रों ने कहा है कि जैकलीन ने ₹10 करोड़ के उपहार मिले, जिसमें ₹52 लाख का एक घोड़ा और ₹9 लाख की एक फारसी बिल्ली शामिल है। अप्रैल में, जांच एजेंसी ने मामले में अभिनेत्री की ₹7 करोड़ से अधिक की संपत्ति को "अपराध की आय" के रूप में संलग्न किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited