Rajasthan: पहले जूतों की माला, फिर पिलाया पेशाब! अवैध संबंध के शक में मिली हैवानियत वाली सजा

Rajasthan: पुलिस सूत्रों के अनुसार यह घटना 23 अगस्त, 2022 को हुई थी, लेकिन मामला लगभग तीन महीने बीत जाने के बाद सामने आया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस मामले में पुलिस ने पांच को गिरफ्तार किया है (फोटो- Pixabay)

राजस्थान के जयपुर में एक हैवानियत वाला मामला सामने आया है। जहां एक कपल को अवैध संबंध के शक में पहले तो मारपीट की गई। फिर से उन्हें जबरदस्ती पेशाब भी पिला दिया गया। साथ ही जूतों की माला से स्वागत भी किया गया।

संबंधित खबरें

जयपुर के माधोराजपुरा थाने के अंतर्गत आने वाले एक गांव में कथित अवैध संबंध में एक साथ रहने वाले एक जोड़े के साथ यह वारदात हुई है। यह वारदात पंचायत के फैसले पर अंजाम दिया गया है। पंचों ने इस जोड़ों पर 45 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

संबंधित खबरें

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 23 अगस्त, 2022 को हुई थी, लेकिन मामला लगभग तीन महीने बीत जाने के बाद सामने आया है। पीड़ित की 2006 में शादी हुई थी और 2015 में उसके खिलाफ दहेज का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद उस शख्स ने दूसरी शादी कर ली। दूसरी शादी से नाराज पहली पत्नी के भाइयों ने 22 अगस्त को उसे प्यौदी बस्ती के पास बुलाया। जिसके बाद ससुराल वालों ने कथित तौर पर दंपति की पिटाई की और उन्हें जबरदस्ती माधोराजपुरा ले गए। जहां माधोराजपुरा में पंच पटेलों के बीच पंचायत हुई, जिसमें यह सजा सुनाई गई। जिसके बाद पंचों के सामने ही इस सजा की तामील हुई और जोड़े को पेशाब पीने के लिए मजबूर होना पड़ा।

संबंधित खबरें
End Of Feed