यूपी में 6 महीने में रेपिस्ट को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा, 4 साल की मासूम का रेप कर दिया था मार

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक रेपिस्ट को मात्र 6 महीने के अंदर फांसी की सजा सुनाई गई है। आरोपी ने एक चार साल की बच्ची के रेप करके हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।

गोंडा में रेपिस्ट को 6 महीने में फांसी की सजा (प्रतीकात्मक फोटो)

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की एक अदालत ने घटना के छह माह के अंदर चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या के आरोपी को दोषी करार देते हुए शनिवार को फांसी की सजा सुनाई। आरोपी ने मासूम के साथ 6 महीने पहले रेप किया था। रेप के बाद मासूम की हत्या भी कर दी थी।

4 साल की थी मासूम

पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत जायसवाल ने आज यहां पीटीआई को बताया कि सत्र परीक्षण के दौरान अपर सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण मणि त्रिपाठी ने पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों और अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनकर प्रकरण में आरोपी विश्वनाथ वंशकार को दोषी करार दिया और घटना को जघन्यतम की श्रेणी में रखते हुए शनिवार को फांसी की सजा सुनाई। एसपी ने घटना के संदर्भ में बताया कि जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के कटरा रेलवे स्टेशन के निकट बाग में 21/22 जून 2024 की रात में चार वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने के उपरांत हत्या कर दी गई थी। उसका शव अगले दिन सुबह क्षत विक्षत अवस्था में पाया गया था।

End Of Feed