यूपी में 6 महीने में रेपिस्ट को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा, 4 साल की मासूम का रेप कर दिया था मार
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक रेपिस्ट को मात्र 6 महीने के अंदर फांसी की सजा सुनाई गई है। आरोपी ने एक चार साल की बच्ची के रेप करके हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।
गोंडा में रेपिस्ट को 6 महीने में फांसी की सजा (प्रतीकात्मक फोटो)
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की एक अदालत ने घटना के छह माह के अंदर चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या के आरोपी को दोषी करार देते हुए शनिवार को फांसी की सजा सुनाई। आरोपी ने मासूम के साथ 6 महीने पहले रेप किया था। रेप के बाद मासूम की हत्या भी कर दी थी।
ये भी पढ़ें- 62 दिनों के भीतर रेपिस्ट को सजा ए मौत का ऐलान, अक्टूबर में किया था नाबालिग का रेप, दिसंबर में कोर्ट ने सुना दी फांसी
4 साल की थी मासूम
पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत जायसवाल ने आज यहां पीटीआई को बताया कि सत्र परीक्षण के दौरान अपर सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण मणि त्रिपाठी ने पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों और अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनकर प्रकरण में आरोपी विश्वनाथ वंशकार को दोषी करार दिया और घटना को जघन्यतम की श्रेणी में रखते हुए शनिवार को फांसी की सजा सुनाई। एसपी ने घटना के संदर्भ में बताया कि जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के कटरा रेलवे स्टेशन के निकट बाग में 21/22 जून 2024 की रात में चार वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने के उपरांत हत्या कर दी गई थी। उसका शव अगले दिन सुबह क्षत विक्षत अवस्था में पाया गया था।
कैसे पकड़ाया आरोपी
उन्होंने बताया कि इस मामले में विष्णु गुप्ता उर्फ किन्ने की तरफ से अज्ञात के खिलाफ हत्या का अभियोग दर्ज कराया गया था। एसपी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने एसओजी और सर्विलांस समेत पांच टीमों का गठन किया था, और सभी टीमों ने इलेक्ट्रॉनिक एवं मैनुअल साक्ष्य संकलन करते हुए घटना के 24 घंटे के अंदर दतिया (मध्यप्रदेश) निवासी विश्वनाथ वंशकार को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेजा था।
शनिवार को सुनाई फांसी की सजा
उन्होंने बताया कि विवेचक तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने मात्र दस दिन के अंदर विवेचना पूरी कर प्रकरण में भारतीय दण्ड विधान की दुष्कर्म की धारा 376 तथा पॉक्सो अधिनियम की सुसंगत धाराओं की बढ़ोत्तरी करते हुए आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया। इसके बाद सुनवाई पूरी करते हुए अदालत ने शनिवार को सजा सुनाई। एसपी ने कहा कि वाद के त्वरित निपटारे में जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) बसंत कुमार शुक्ला, विशेष लोक अभियोजक अशोक कुमार सिंह तथा सुनील कुमार मिश्र ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
भाषा की रिपोर्ट
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited