दिल्ली बर्गर किंग शूटआउट के तीनों बदमाशों का STF ने किया एनकाउंटर, भाऊ गैंग के थे सदस्य

पिछले महीने की शुरूआत में पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में बर्गर किंग आउटलेट के बाहर कुल 40 गोलियां चलाई गईं थी, जिसमें एक 26 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। ये बदमाश इसी मामले में वांटेड थे।

दिल्ली बर्गर किंग शूटआउट के तीनों बदमाश मारे गए

मुख्य बातें
  • हरियाणा में दिल्ली पुलिस का ऑपरेशन
  • मार गिराया तीन बदमाश
  • हरियाणा पुलिस के साथ एनकाउंटर को दिया अंजाम

दिल्ली बर्गर किंग शूटआउट के तीनों गैंगस्टरों को पुलिस ने मार गिराया है। भाऊ गैंग के ये तीनों सदस्य शुक्रवार को एसटीएफ के हत्थे चढ़ गए, जिसके बाद गोलीबारी में ये मारे गए।

हरियाणा में हुआ एनकाउंटर

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और हरियाणा पुलिस की स्टेट टास्क फोर्स के संयुक्त अभियान में तीन बदमाशों को मार गिराया गया, जिनकी पहचान आशीष कालू, विक्की रिधाना और सनी गुज्जर के रूप में हुई है। आशीष कालू और विक्की रिधाना पुर्तगाल में मौजूद वांछित गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के करीबी सहयोगी थे। एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ सोनीपत के खरखौदा इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि हरियाणा और दिल्ली पुलिस उनकी तलाश कर रही थी।

End Of Feed