जब गर्भवती हुई मासूम तो हुआ हैवानियत का खुलासा, महीनों से बच्ची को बना रहा था हवस का शिकार
Rape in Noida: यूपी के नोएडा से इंसानियत से भरोसा उठा देने वाली दो-दो वारदात सामने आई है। जहां 14 और 15 साल की दो किशोरियों से बलात्कार को अंजाम दिया गया। एक मामले में जब मासूम गर्भवती हुई तो करतूत का खुलासा हुआ। वहीं दूसरे में बच्ची ने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देकर शिकार बनाया।

सांकेतिक तस्वीर। (साभार- Freepik)
Crime News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में 14 और 15 वर्षीय दो किशोरियों के साथ कथित रूप से बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है, और पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। एक मामले में आरोपी महीनों से बच्ची का यौन शौषण कर रहा था, जब मासूम गर्भवती हुई तो हैवानियत का खुलासा हुआ। वहीं दूसरी वारदात में किशोरी ने विरोध किया तो उसने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ रेप किया।
गर्भवती हो गई 14 साल की बच्ची
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हृदेश कठेरिया ने शुक्रवार को बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र के गाड़ी चौखंडी गांव में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी के साथ एक युवक ने कथित रूप से बलात्कार किया है, जिससे वह तीन माह की गर्भवती हो गई है। अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात को परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा आरोपी साहिल फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।
जान से मारने की धमकी देकर किया रेप
एक अन्य मामले में, अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि सर्फाबाद गांव में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी के साथ उसके मकान मालिक योगेंद्र यादव ने तीन दिन पहले घर में घुसकर कथित रूप से बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि जब किशोरी ने विरोध किया तो उसने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।
अपर उपायुक्त ने बताया कि किशोरी के परिजनों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मनीष मिश्रा ने बताया कि किशोरी का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है जिसमें बलात्कार की पुष्टि हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

गजब है भाई! ATM को नहीं हुआ नुकसान तो कैसा 10 लाख चोरी कर ले गया शातिर

पाकिस्तान को देता था खुफिया जानकारी; पंजाब पुलिस को लगी भनक; 2 जासूस गिरफ्तार

प्रेमी बना दरिंदा! चार दोस्तों के साथ मिलकर लड़की को बनाया गैंगरेप का शिकार; तीन नाबालिग समेत पांच गिरफ्तार

3 बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई मां, इस बात पर उठाया खौफनाक कदम; मौत

ज्वेलरी शोरूम में लूट और कारोबारी की हत्या करने वाले बदमाश का एनकाउंटर, 4 दिन पहले दिया था घटना को अंजाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited