Siwan News: सीवान में अपराधी बेखौफ, मवेशी व्यवसायी को मारी गोली, दोनो हाथों में पिस्टल लिए वीडियो वायरल

Bihar News: बिहार के सीवन जिले में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक मवेशी व्यवसायी को गोली मारी है। गंभीर रूप से घायल व्यवसायी नंदू यादव को गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।

Bihar News: सीवान में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक मवेशी व्यवसायी को गोली मारी है। जिससे व्यवसायी नंदू यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सदर अस्पताल से गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। रुपया छीनने का विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मारी है। व्यवसाई स्कॉर्पियो से अपने ससुराल मवेशी खरीदने जा रहा था। व्यवसाई को गोली मारने के बाद हथियार लहराकर बाइक से भागते अपराधियों की लाइव तस्वीर कैमरे में कैद हो गई है।

संबंधित खबरें

घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नूरुद्दीनपुर गांव की है। घायल व्यक्ति की पहचान गोपालगंज जिले के राजघाट निवासी नंदू यादव के रूप में हुई है। जो की दूध की रोजगार को लेकर मवेशी व्यवसाय का काम करता हैं। बताया जा रहा है की व्यवसाई गोपालगंज से स्कॉर्पियो में सवार होकर अपने ससुराल मवेशी खरीदने जा रहा था तभी पहले से घात लगाए बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर स्कॉर्पियो को रोक लिया।

संबंधित खबरें

अपराधियों ने व्यवसायी से रुपए छीनने का प्रयास किया। जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने व्यवसाई को गोली मार घायल कर दिया। सरेआम गोली मारने के बाद बाइक सवार दोनों अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। वहीं हथियार लहराकर बाइक से भागते अपराधियों की लाइव तस्वीर कैमरे में कैद हो गई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed