होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

योगी' का संकल्प..'क्राइम' का होगा अंत! मथुरा में मुठभेड़, मारा गया 50 हजार का 'हत्यारा'- Video

मथुरा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 50 हजार का 'हत्यारा' मारा गया है, उसपर मथुरा में लूट और हत्या के मामले थे।

Mathura Police EncounterMathura Police EncounterMathura Police Encounter

मारा गया 50 हजार का 'हत्यारा'

मथुरा जिले की पुलिस और एसओजी के साझा अभियान में हत्या और लूटपाट की वारदात में कथित रूप से शामिल 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश यहां मुठभेड़ में मारा गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया, 'शनिवार रात हाईवे थाना के अंतर्गत एक होटल के पास पुलिस मुठभेड़ में मटिया दरवाजा निवासी फारुख घायल हो गया जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।'

पुलिस के अनुसार, फारुख ने मोहसिन नामक व्यक्ति के साथ मिल कर तीन और चार नवंबर की दरमियानी रात हाईवे थाना क्षेत्र की गुरु कृपा विलास कॉलोनी में कल्पना अग्रवाल की हत्या कर दी थी एवं उनके पति कृष्ण कुमार अग्रवाल को बुरी तरह से जख्मी कर दिया था और बदमाश वहां से नकदी तथा आभूषण लूटकर फरार हो गए थे।

पुलिस ने बताया कि कृष्ण कुमार अग्रवाल अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।पुलिस ने 10 नवंबर को मोहसिन को गिरफ्तार कर लिया था और उसके पास से कुछ नकदी बरामद की थी।पांडे ने बताया कि फारुख की एसओजी टीम तथा थाना हाईवे पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस द्वारा की गई जवाबी गोलीबारी में वह मारा गया।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज