Bihar: फिल्मी अंदाज में अरेस्ट हुआ कुख्यात अपराधी कुणाल सिंह, AK-47 सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद

Bihar Crime News: कुणाल की गिरफ्तारी पुलिस अपने लिए बड़ी उपलब्धि मान रही है। वह रक्सौल के कैनब्रिज स्कूल पर एके 47 से फायरिंग मामले में फरार चल रहा था। रिपोर्टों के मुताबिक पुलिस को लंबे समय से चकमा दे रहे कुणाल की गिरफ्तारी भी काफी नाटकीय रही।

मोतिहारी में अपने घर में छिपा हुआ था कुणाल सिंह।

Bihar Crime News: बिहार के कई जिलों में अपने अपराध से दहशत फैलाने वाला कुख्यात अपराधी कुणाल सिंह आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। मोतिहारी पुलिस ने बुधवार को कुणाल को फिल्मी अंदाज में उसके कुडिया गांव स्थित घर से गिरफ्तार किया। उसके पास से एके-47 राइफल, एके-47 के 25 कारतूस, 9 एमएम की देसी पिस्टल और 9 एमएम की दो मैगजीन बरामद हुई। पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कुणाल सिंह के खिलाफ पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण में हत्या, फिरौती सहित 17 मामले दर्ज हैं।

कुणाल की गिरफ्तारी बड़ी कामयाबी

कुणाल की गिरफ्तारी पुलिस अपने लिए बड़ी उपलब्धि मान रही है। वह रक्सौल के कैनब्रिज स्कूल पर एके 47 से फायरिंग मामले में फरार चल रहा था। रिपोर्टों के मुताबिक पुलिस को लंबे समय से चकमा दे रहे कुणाल की गिरफ्तारी भी काफी नाटकीय रही। पुलिस को अपने मुखबिरों से पता चला कि कुणाल सिंह अपने घर पर छिपा हुआ है।

टेंपू से कुणाल के गांव पहुंचे पुलिसकर्मी

कुणाल के बारे में जानकारी मिलने पर एसपी ने पुलिस लाइन में पुलिस के अधिकारियों के साथ एक गोपनीय बैठक की। इस बैठक में जिलों के थाने के एसआई शामिल हुए और उसे दबोचने की रणनीति बनी। पहले कुछ पुलिसकर्मी सादे भेष में टेंपू से गांव पहुंचे और उसके घर एवं आस-पास के रास्तों की रेकी की। घर में कुणाल की मौजूदगी पुख्ता होने के बाद बाद में आए और पुलिसकर्मियों ने उसके घर को चारो तरफ से घेर लिया।

End Of Feed