कभी देखी है 27 करोड़ की एक घड़ी, IGI एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ीं 7 बेशकीमती घड़ियां

सऊदी अरब से यह व्यक्ति चार अक्टूबर को आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा। कस्टम के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि सऊदी से एक व्यक्ति तस्करी का सामान लेकर दिल्ली पहुंचने वाला है। इस सूचना पर अधिकारियों ने जाल बिछाया और एयरपोर्ट पहुंचने पर उसे दबोच लिया।

wrist watch

दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर तस्करी का सामान पकड़ा।

मुख्य बातें
  • सऊदी अरब से तस्करी का सामान लेकर आया था भारतीय नागरिक
  • व्यक्ति के पास से बेशकीमती सात घड़ियां एवं सोने का ब्रेसलेट बरामद
  • बरामद सामान की कुल कीमत 28 करोड़ 17 लाख से ज्यादा बताई गई है

Delhi: दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट आईजीआई पर कस्टम के अधिकारियों के हाथ तस्करी का बेशकीमती सामान हाथ लगा है। सऊदी अरब से नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा व्यक्ति अपने साथ बेशकीमती घड़ियां एवं एक आईफोन लाया था। व्यक्ति के पास से सात घड़ियां, सोने की एक ब्रेसलेट एवं एक आईफोन प्रो बरामद हुआ है। इन सभी सामानों की कुल कीमत भारत में 28 करोड़ 17 लाख से ज्यादा बताई गई है। कस्टम विभाग ने तस्करी का मामला दर्ज करते हुए व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया व्यक्ति भारतीय नागरिक है।

चार अक्टूबर को आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा

सऊदी अरब से यह व्यक्ति चार अक्टूबर को आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा। कस्टम के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि सऊदी से एक व्यक्ति तस्करी का सामान लेकर दिल्ली पहुंचने वाला है। इस सूचना पर अधिकारियों ने जाल बिछाया और एयरपोर्ट पहुंचने पर उसे दबोच लिया। व्यक्ति के पास से बरामद सभी घड़ियां एवं अन्य सामान बेहद बेशकीमती हैं। सात घड़ियों में से एक घड़ी की कीमत हैरान करने वाली है। इस घड़ी में सोना एवं हीरे जड़े हैं। इस घड़ी को विशेष रूप से तैयार किया गया है। सोने एवं हीरे से तैयार इस घड़ी की कीमत बाजार में 27 करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी गई है।

अन्य घड़ियों की कीमत 15 लाख रुपए के आस-पास है। सोने के ब्रेसलेट में हीरे जड़े हैं। व्यक्ति के पास से 256 जीबी का आईफोन प्रो बरामद हुआ।

सितंबर महीने में 17 सोने की चूड़ियां बरामद

इससे पहले, गत सितंबर महीने में आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों ने सोने की तस्करी के एक मामले में 2 यात्रियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से इंडोनेशिया का पासपोर्ट बरामद किया गया। इसके साथ ही यात्रियों के सामानों के बीच छुपाकर रखी गई 17 सोने की चूड़ियां बरामद की गई। इनका वजन 1699 ग्राम और कीमत 76 लाख रुपये बताई गई। इससे पहले भी एयरपोर्ट पर तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं और लोगों को पकड़ा जा चुका है। गत जून महीने में एयरपोर्ट पर अनोखे तरह से सोना तस्‍करी का मामला सामने आया। यहां एक यात्री के बैग से एयर कस्टम ने करीब 21.80 लाख रुपए का सोने का पेस्ट बरामद किया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited