कभी देखी है 27 करोड़ की एक घड़ी, IGI एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ीं 7 बेशकीमती घड़ियां

सऊदी अरब से यह व्यक्ति चार अक्टूबर को आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा। कस्टम के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि सऊदी से एक व्यक्ति तस्करी का सामान लेकर दिल्ली पहुंचने वाला है। इस सूचना पर अधिकारियों ने जाल बिछाया और एयरपोर्ट पहुंचने पर उसे दबोच लिया।

दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर तस्करी का सामान पकड़ा।

मुख्य बातें
  • सऊदी अरब से तस्करी का सामान लेकर आया था भारतीय नागरिक
  • व्यक्ति के पास से बेशकीमती सात घड़ियां एवं सोने का ब्रेसलेट बरामद
  • बरामद सामान की कुल कीमत 28 करोड़ 17 लाख से ज्यादा बताई गई है

Delhi: दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट आईजीआई पर कस्टम के अधिकारियों के हाथ तस्करी का बेशकीमती सामान हाथ लगा है। सऊदी अरब से नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा व्यक्ति अपने साथ बेशकीमती घड़ियां एवं एक आईफोन लाया था। व्यक्ति के पास से सात घड़ियां, सोने की एक ब्रेसलेट एवं एक आईफोन प्रो बरामद हुआ है। इन सभी सामानों की कुल कीमत भारत में 28 करोड़ 17 लाख से ज्यादा बताई गई है। कस्टम विभाग ने तस्करी का मामला दर्ज करते हुए व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया व्यक्ति भारतीय नागरिक है।

सऊदी अरब से यह व्यक्ति चार अक्टूबर को आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा। कस्टम के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि सऊदी से एक व्यक्ति तस्करी का सामान लेकर दिल्ली पहुंचने वाला है। इस सूचना पर अधिकारियों ने जाल बिछाया और एयरपोर्ट पहुंचने पर उसे दबोच लिया। व्यक्ति के पास से बरामद सभी घड़ियां एवं अन्य सामान बेहद बेशकीमती हैं। सात घड़ियों में से एक घड़ी की कीमत हैरान करने वाली है। इस घड़ी में सोना एवं हीरे जड़े हैं। इस घड़ी को विशेष रूप से तैयार किया गया है। सोने एवं हीरे से तैयार इस घड़ी की कीमत बाजार में 27 करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी गई है।

End Of Feed